-
नए टेस्ट कप्तान विराट कोहली इन दिनों काफी हैरत में हैं। कोहली ने उस दिन की इस घटना को याद करते हुए कहा कि माहौल कुछ शांत होने पर मैं अपने कमरे में गया, अनुष्का वह सीरीज देखने आई थीं, मैंने उसको इस बारे में बताया, वह भी यह जानकर चौंक गई थी।
-
आक्रामक क्रिकेट खेलने के मुरीद कोहली ने कहा कि वह अपनी टीम को हर तरह की शंकाओं और असुरक्षा से मुक्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ हम एक जैसा क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं. मैं टेस्ट मैचों में उन्हें हर तरह की आशंकाओं और असुरक्षा से दूर रखना चाहता हूं। मैदान पर आस्ट्रेलिया को खेलते देखने पर लगता है कि वह एक ईकाई के रूप में खेल रही है। हमें उन्हें हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना पड़ता है। मैं चाहता हूं कि भारतीय क्रिकेट टीम भी ऐसी ही हो।’’
-
युवराज सिंह का यूं अनुष्का को 'भाभी' कहकर पुकारने के बाद से ही लोग यह अटकले लगाते नज़र रहे हैं कि वह दिन दूर नहीं जब विराट के संग विवाह के पवित्र बंधन में बंध जाएंगी अनुष्का शर्मा।
-
कोहली ने कहा ,‘‘ हम टेस्ट मैचों में उन्हें हराना चाहते हैं. यह मानसिकता की बात है.’’ आत्मविश्वास के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैने काफी कम उम्र में जिंदगी में जो कुछ देखा है, उसे बहुत लोग समझ नहीं सकते. यही वजह है कि मुझे खुद पर बहुत विश्वास है. यदि यह नहीं होता तो मैं अपना कैरियर भी नहीं बना पाता।’’
-
कोहली ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा: ‘अभी अभी एनएच 10 फिल्म देखी और खुश हो गया। क्या बेहतरीन फिल्म है और विशेषकर मेरे प्यार अनुष्का शर्मा का प्रदर्शन बेजोड़ है। बहुत गर्व है। ’
-
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं टीम के सदस्यों के बीच मजबूत दोस्ताना माहौल बनाना चाहता हूं।’’ कोहली ने कहा ,‘‘हम साल में 250 -280 दिन साथ में रहते हैं लिहाजा मैं ऐसा माहौल बनाना चाहता हूं कि अगले दस साल तक बाहर से देखने पर लगे कि यह टीम पूरी तरह से एकजुट है। यह एक दूसरे के लिये खेलना चाहती है. खिलाड़ी सिर्फ अपने लिये नहीं खेलते।’’
-
इस प्यार की कहानी में खिलाड़ी युवराज सिंह एक नया ट्विस्ट ले आए हैं। दरअसल, इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को युवराज ने 'भाभी' बोल दिया।
