-
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना हमारे बीच नहीं रहे। काफी दिनों से बीमार चल रहे विनोद खन्ना का आज देहांत हो गया। विनोद खन्ना ने भारतीय सिनेमा में अतुल्यनीय योगदान दिया है और भारतीय सिनेमा को कई फिल्में दी है। आइए नजर डालते हैं उनके फिल्मी सफर पर, जिसे बॉलीवुड में हमेशा याद रखा जाएगा।
-
उन्होंने 1969 में मन का मीत से अपने करियर की शुरुआत की थी। विनोद खन्ना ने ना सिर्फ फिल्में की है, बल्कि फिल्मों के साथ टीवी सीरीज भी की है। (फोटो-यू-ट्यूब)
-
उसके बाद साल 1969 में ही उन्होंने नतीजा फिल्म की थी। विनोद खन्ना को पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार निभाने के लिए जाना जाता था। (फोटो-यू-ट्यूब)
-
1970 में उन्होंने फिल्म मस्ताना में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया। उसके बाद इसी साल में सच्चा झूठा में इंस्पेक्टर, आन मिलो सजना में अनिल चौधरी, पूरब और पश्चिम में गोपी का दूल्हा किरदार निभाया। (फोटो-यू-ट्यूब)
-
फिर 1971 में उन्होंने जाने-अनजाने फिल्म पुलिस इंस्पेक्टर हेमंत की भूमिका अदा की, उसके बाद ऐलान (राम सिंह), रेशमा और शेरा जैसी कई फिल्में की, जो कि 1971 की हिट हिल्मों में से एक थी। (फोटो-यू-ट्यूब)
-
1972 में परिचय, सब का साथी, परछायियां, एक खिलाड़ी बावन पट्टे, एक हसीना दो दीवाने, एक बेचारा, दो यार, अनुराग जैसी फिल्में की।
-
उसके बाद अनोखी अदा, कच्चे धागे, धमकी , प्यार का रिश्ता, पांच दुश्मन, गद्दार, अचानक, 1974 में आरोप, इम्तिहान, पत्थर और पायल, हाथ की सफाई, कुंवारा बाप, द चीट, चौकीदार और उसके बाद सेवक, जमीर, कैद, प्रेम कहानी जैसी फिल्में भारतीय सिनेमा को दी।
-
उन्होंने 1992 में पुलिस और मुजरिम, 1990 में सीआईडी, 1987 में सत्यमेव जयते जैसी फिल्मों में पुलिसकर्मी का किरदार निभाया था। (फोटो-यू-ट्यूब)
-
उसके बाद उनका फिल्मी सफर लगातार बढता रहा और 1977 में अमर अकबर एंथनी, 1977 में इनकार, 1978 में मुकद्दर का सिकंदर, 1981 में एक और एक ग्यारह, 1987 में सत्यमेव जयते, 1990 में पत्थर के इंसान जैसी हिट फिल्में दी। (फोटो-यू-ट्यूब)
-
1987 में सत्यमेव जयते जैसी फिल्मों में पुलिसकर्मी का किरदार निभाया। (फोटो-यू-ट्यूब)
-
उसके बाद उनका फिल्मी सफर लगातार बढता रहा और 1977 में अमर अकबर एंथनी, 1977 में इनकार, 1978 में मुकद्दर का सिकंदर, 1981 में एक और एक ग्यारह, 1987 में सत्यमेव जयते, 1990 में पत्थर के इंसान जैसी हिट फिल्में दी। हाल ही में उन्होंने दबंग ,दबंग -2, एक रानी भी ऐसी भी थी, वॉन्टेड जैसी फिल्मों में काम किया।