-
बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक, विक्रांत मैसी ने अपने करियर के पीक पर एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया है। 37 साल की उम्र में विक्रांत के इस फैसले ने फैंस और इंडस्ट्री को चौंका दिया है। उनकी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट ने हलचल मचा दी है, जिसमें उन्होंने अपने करियर से जुड़े इस बड़े निर्णय के बारे में बताया। (Photo Source: @vikrantmassey/instagram)
-
सोशल मीडिया पर ब्रेक की घोषणा
विक्रांत मैसी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्होंने कई सालों तक अपने करियर पर फोकस किया है, लेकिन अब वह अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को प्राथमिकता देना चाहते हैं। एक्टर ने कहा कि वह अब एक बेहतर पति, पिता और बेटे के रूप में अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। (Photo Source: @vikrantmassey/instagram) -
विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा- “हेलो, पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं। आपके शानदार सपोर्ट के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद कहता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, मुझे एहसास हो गया है कि अब समय आ गया है कि मैं अपने आपको संभालूं और घर वापस लौट जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर… और एक एक्टर के तौर पर भी।” (Photo Source: @vikrantmassey/instagram)
-
विक्रांत ने आगे लिखा- “आने वाले 2025 में हम लोग एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे, जब तक समय सही न हो। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए आप सभी का फिर से शुक्रिया। मैं उसके लिए हमेशा आपका आभारी रहूंगा।” (Photo Source: @vikrantmassey/instagram)
-
फैंस का रिएक्शन
इस घोषणा ने फैंस को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस ने कमेंट्स करते हुए विक्रांत के इस फैसले के पीछे की वजह पूछी है। हालांकि, एक्टर ने पोस्ट में इस फैसले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। फैंस इस बात से निराश हैं कि एक्टर अपने करियर के पीक पर रिटायरमेंट जैसा कदम उठा रहे हैं। (Photo Source: @vikrantmassey/instagram) -
विक्रांत मैसी का करियर सफर
टीवी से शुरुआत
विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में डिज्नी चैनल के शो ‘धूम मचाओ धूम’ से की थी, जहां उन्होंने आमिर हसन का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने ‘धरम वीर’, ‘बालिका वधू’, ‘कुबूल है’ और ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ जैसे शोज में दमदार किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता। (Photo Source: @vikrantmassey/instagram) -
फिल्मों की ओर कदम
छोटे पर्दे पर पहचान बनाने के बाद विक्रांत ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म ‘लूटेरा’ थी, जिसमें उनके छोटे लेकिन प्रभावी किरदार ने लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद उन्होंने ‘दिल धड़कने दो’, ‘छपाक’, और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया। (Photo Source: @vikrantmassey/instagram) -
सफलता की ऊंचाई पर ’12वीं फेल’
2023 में रिलीज हुई फिल्म ’12वीं फेल’ ने विक्रांत के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इस फिल्म में उन्होंने IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया, जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया। इस फिल्म के लिए विक्रांत को खूब सराहना मिली और उन्होंने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। (Photo Source: @vikrantmassey/instagram) -
विवादित घटनाओं पर आधारित ‘द साबरमती रिपोर्ट’
विक्रांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ भी चर्चा में रही। गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म में उन्होंने एक पत्रकार का किरदार निभाया, जो इस घटना का सच सामने लाने की कोशिश करता है। उनकी इस भूमिका की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने भी तारीफ की। (Photo Source: @vikrantmassey/instagram) -
आने वाली फिल्में
विक्रांत मैसी के फैंस के लिए राहत की बात यह है कि उनकी तीन फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं। ‘यार जिगरी’, ‘TME’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ उनकी आखिरी फिल्में हो सकती हैं, जिन्हें 2025 में रिलीज किया जाएगा। (Photo Source: @vikrantmassey/instagram) -
ब्रेक या रिटायरमेंट?
विक्रांत रिटायरमेंट ले रहे हैं या ब्रेक अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। लेकिन उनकी इस पोस्ट को देखने से ऐसा लगता है कि वह इंडस्ट्री को अलविदा कहने की तैयारी कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में वह एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगे या किसी नई दिशा में कदम बढ़ाएंगे। (Photo Source: @vikrantmassey/instagram)
(यह भी पढ़ें: फिल्मों से पहले विक्रांत मैसी ने इन टीवी सीरियल्स में किया था काम)