-
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल और ग्लैमर वर्ल्ड के पीछे की सच्चाई को शेयर किया। विक्रांत मैसी एक समय टेलीविजन से 35 लाख रुपये प्रति माह कमाते थे, लेकिन बाद में उन्होंने यह सब छोड़ दिया, क्योंकि वह फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहते थे। (Photo Source: @vikrantmassey/instagram)
-
उन्होंने बताया कि एक समय पर वह अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए पार्टीज में शामिल होने लगे और डिजाइनर कपड़े किराए पर लेने लगे, ताकि उन्हें पापराजी के कैमरों में कैद किया जाए और उन्हें ‘क्रेडिबल’ काम मिलने लगे। (Photo Source: @vikrantmassey/instagram)
-
विक्रांत का मानना था कि ऐसा करने से वह अपनी पहचान बना सकते हैं और अच्छे फिल्मी काम की ओर बढ़ सकते हैं। इसके लिए वे एक आउटफिट पर ₹50,000 से ₹60,000 तक खर्च करने लगे थे। (Photo Source: @vikrantmassey/instagram)
-
हाल ही में एक यूट्यूब बातचीत में रिया चक्रवर्ती से बात करते हुए विक्रांत ने कहा, “मैंने भी कोशिश की थी, लगभग 4-5 महीने तक। पार्टीज अटेंड की, महंगे कपड़े किराए पर लिए। लेकिन वो बहुत महंगे होते हैं। एक बार पहनने के लिए इतने पैसे खर्च करने पड़ते थे।” (Photo Source: @vikrantmassey/instagram)
-
उन्होंने आगे बताया कि उस वक्त उनकी पत्नी शीतल (जो तब उनकी गर्लफ्रेंड थीं) ने उनसे कहा था – ‘तुम एक दिन के इवेंट के लिए ₹60,000 खर्च कर रहे हो? ये तो हमारा मंथली बजट है!’ (Photo Source: @vikrantmassey/instagram)
-
विक्रांत ने कहा, “मैं बहुत कॉन्शस हो जाता था, पूरे समय यही सोचता था कि ये कपड़ा कहीं गंदा न हो जाए, मुझे इसे वापस करना है। ये किसी बड़े डिजाइनर का है।” (Photo Source: @vikrantmassey/instagram)
-
उन्होंने माना कि इस तरह की सोशल लाइफ और हाई-फैशन दुनिया उनके लिए नहीं बनी थी। उन्होंने कहा, “मैंने कोशिश की लेकिन मैं खुद को उस माहौल में फिट नहीं पा रहा था। मैंने फिर खुद से बात की, कुछ भरोसेमंद लोगों से सलाह ली और धीरे-धीरे खुद की एक अलग राह बनाई।” (Photo Source: @vikrantmassey/instagram)
-
उन्होंने यह भी कहा कि यह जरूरी नहीं कि यह तरीका गलत हो, लेकिन यह उनके लिए सही नहीं था। विक्रांत ने बाताया, “यह तरीका दूसरों के लिए काम करता है, लेकिन मेरे लिए नहीं। मैं किसी को गलत नहीं कह रहा, यह मेरे लिए बस फिट नहीं बैठा।” (Photo Source: @vikrantmassey/instagram)
-
फिलहाल विक्रांत मैसी अपनी आने वाली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ शनाया कपूर भी नजर आएंगी। यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हो रही है। (Photo Source: @vikrantmassey/instagram)
(यह भी पढ़ें: पहली बार पिता संग शूटिंग में कांप गए थे अभिषेक, बेटे की परफॉर्मेंस देख भड़क गए थे अमिताभ बच्चन, कहा- “क्या इसी लिए पढ़ाया-लिखाया?”)
