-
Vikram Vedha Box Office Collection: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रितिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर विक्रम वेधा को दर्शकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने पहले दिन करीब 12 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म को शनिवार और इतवार से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक फिल्म सुपरहिट है।
-
विक्रम वेधा साउथ में इसी नाम से बनी फिल्म की रीमेक है। लगातार फ्लॉप होतीं रीमेक्स के सिलसिले को इस फिल्म ने तोड़ दिया है। आइए डालते हैं नजर इससे पहले कौन सी रीमेक फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हुई हैं:
-
Bachchan pandey: तमिल फिल्म जिगरथांडा की रीमेक बच्चन पांडे बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।
-
Jersey: बच्चन पांडे के बाद रिलीज हुई तेलुगू फिल्म जर्सी की रीमेक जर्सी भी फ्लॉप रही।
-
Nikamma: शिल्पा शेट्टी ने इस साल तेलुगू फिल्म मिडिल क्लास अब्बाई के हिंदी रीमेक निकम्मा से बड़े पर्दे पर वापसी की थी। लेकिन यह फिल्म भी फ्लॉप रही।
-
HIT: इसके बाद साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म हिट की बॉलीवुड रीमेक भी फ्लॉप रही।
-
Laal Singh Chaddha: अगस्त के पहले सप्ताह में हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई जो फ्लॉप हो गई।
-
Dobaara: तापसी पन्नू की दोबारा के साथ भी फ्लॉप रीमेक्स का सिलसिला जारी रहा। दोबारा स्पैनिश फिल्म मिराज की रीमेक थी।
-
विक्रम वेधा की सफलता ने बैक टू बैक फ्लॉप रीमेक्स के सिलसिले को तोड़ दिया है।