-
वियतनाम की एक एयरलाइन कंपनी पर मंगलवार को उड्डयन अधिकारियों ने जुर्माना लगा दिया गया। यह जुर्माना उन पर देश की 'अंडर 23 सॉकर टीम' के सामने मॉडल्स को कम कपड़े पहना कर मॉडल्स द्वारा 'सेक्सी शो' कराने के लिए किया गया। पिछले रविवार को सॉकर टीम एशियन कप में उजबेकिस्तान को हरा कर चीन से लौट रही थी। जिस फ्लाइट से वे लौट रहे थे इसी में मॉडल्स द्वारा एक लिंजरे शो आयोजित किया गया था जिसमें मॉडल्स कम कपड़ों में वॉक कर रही थीं। बिकिनी पहने हुईं इन मॉडल्स के साथ खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं जिसके बाद एयरलाइन मुश्किल में आ गई। एयरलाइन की प्रेसिडेंट गुएन थी फुयोंग थाओ ने कंपनी के फेसबुक पेज पर इसके लिए माफी मांगी है।
-
एयरलाइन की प्रेसिडेंट देश की पहली महिला अरबपति हैं। उन्होंने कंपनी के फेसबुक पेज पर बताया है कि इस शो पूर्व नियोजित नहीं था।
-
वियतजेट एविएशन की ओनर गुएन एयरलाइंस में एयर होस्टेस की जगह बिकनी गर्ल्स और कंपनी के प्रमोशन में बिकनी मॉडल्स के इस्तेमाल के आइडिया के लिए जाना जाता है।
-
उन्होंने बताया कि यह लॉजिस्टिक्स टीम द्वारा की गई एक इंप्रोवाइज्ड परफॉर्मेंस थी जो कि कंपनी के प्रोग्राम के तहत नहीं थी।
-
वहीं इसमें हिस्सा लेने वाली एक मॉडल ने कहा कि वियतनाम के एयरलाइन के रिप्रिजेंटेटिव ने उससे खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवाने को कहा था।
-
वियतनाम की पहली प्राइवेट एयरलाइंस वियतजेट ने अपने जो आईपीओ बाजार में उतारे हैं, उससे उसकी नेटवर्थ 1 बिलियन डॉलर के पार जाने वाली है।