-
नेशनल अवॉर्ड समेत तमाम प्रतिष्ठित फिल्म अवार्ड्स पाने वालीं सुपरस्टार एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने साथ हुए बुरे अनुभवों को मीडिया में साझा किया है। विद्या बालन ने बताया कि कैसे स्ट्रगल के दिनों में वो कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बची थीं। उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर तो उन्हें रूम में भी ले गया था, हालंकि मैंने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया था। एकता कपूर के टीवी सीरियल हम पांच से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं विद्या बालन ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से मीडिया में शेयर किए।..(All Pics: Vidya Balan/Instagram)
-
विद्या बालन ने पिंक विला को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उनके स्ट्रगल के दिन बहुत भयावह थे। उन्होंने कहा कि उस दौरान ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलीं कि मैं आईने में कई दिनों तक अपना चेहरा ना देख पाई।
-
विद्या ने एक चौंकाने वाला वाकया सुनाया कि कैसे एक साउथ का प्रोड्यूसर उनके साथ संबंध बनाना चाहता था।
-
विद्या बालन ने बताया कि, 'एक दिन मुझे याद है मैं चेन्नई में काम के सिलसिले में एक प्रोड्यूसर से मिलने गई थी। मैंने उसे कहा कि चलो चलकर कॉफी शॉप में बैठते हैं और बात करते हैं। लेकिन वो मुझे बार-बार कमरे में चलने को बोल रहा था। वो बोल रहा था कि उसे मुझसे बात करनी है और हमें कमरे में चलना चाहिए। मुझे उसके इंटेंशन्स पर डाउट हुआ। खुद को सावधान रखते हुए मैं कमरे में गई, लेकिन मैंने दरवाजा खुला छोड़ दिया। वो डायरेक्टर समझ गया कि यहां उसकी दाल नहीं गलने वाली और वह मुझसे बिना कुछ बोले 5 मिनट में कमरे से भाग गया।'
विद्या के मुताबिक डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स के इसी तरह की सोच के कारण शुरुआत में 12 फिल्में उनके हाथ से निकल गईं। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगी रहीं। -
आज विद्या बालन बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं। अपने करियर में उन्होंने एक से एक बढ़ियां फिल्में की हैं जिनके लिए उन्हें लोगों का खूब प्यार भी मिला।