-

टुनिशा शर्मा ने विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' में उनकी बेटी की भूमिका निभाई थी। टुनिशा की इस भूमिका को बॉलीवुड फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा उन्होंने साल 2016 में आई फिल्म 'फितूर' में भी काम किया। टुनिशा ने इस फिल्म में कैटरीना कैफ के टीनएज की भूमिका निभाई थी। वह इस किरदार में भी बहुत प्यारी लगी थीं। बताया जाता है कि टुनिशा ने अभी तक एक्टिंग को कोई कोर्स नहीं किया है। लेकिन उनके अभिनय को देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि उन्हें एक्टिंग सीखने की जरूरत है। टुनिशा अब बड़ी हो गई हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं। आइए देखते हैं कि अपने जीवन के 16 साल पूरे कर चुकीं टुनिशा शर्मा अब कैसी दिखती हैं। (All Photos: Tunisha Sharma Instagram)
-
टुनिशा का जन्म 4 जनवरी 2002 को हुआ था। वह चंडीगढ़ से हैं।
-
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टुनिशा 12 घंटे से अधिक का समय शूटिंग को नहीं देती हैं।
-
वह शूटिंग के बीच में भी अपनी पढ़ाई के लिए समय निकाल लेती हैं।
-
टुनिशा के बारे में यह भी कहा जाता है कि उनका चेहरा कैटरीना कैफ से काफी मिलता-जुलता है।
-
फिल्म 'कहानी 2' में टुनिशा ने मिनी नाम की बच्ची का किरदार निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया।
-
'कहानी 2' में काम करने के बाद उन्हें कई टीवी शोज में काम करने के ऑफर मिले।
-
टुनिशा अब तक 'महाराणा प्रताप' और 'शेर-ए-पंजाब' जैसे कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।