-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ आय जानी 16 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर कटरीना के पति और बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने उन्हें बहुत ही खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
-
दरअसल, विक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कटरीना के दिन को और खास बनाने के लिए रोमांटिक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने कटरीना के साथ अपनी ढेर सारी अनसीन फोटोज शेयर की है।
-
इन तस्वीरों में कटरीना और विक्की के साथ बिताए खूबसूरत और क्यूट पलों को देखा जा सकता है। इसके साथ उन्होंने कटरीना पर प्यार लुटाते हुए एक खूबसूरत नोट भी लिखा है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की ने लिखा है, “तुम्हारे साथ यादें बनाना मेरी जिंदगी का सबसे पसंदीदा हिस्सा है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार।” इस पोस्ट ने फैंस का दिल खुश कर दिया है।
-
विक्की द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में उनके और कटरीना के रिश्ते के कई यादगार पलों की झलक देखने को मिल रही है।
-
तस्वीरों में दोनों छुट्टी पर मस्ती करते, साथ में पूजा करते, पिज्जा एन्जॉय करते और छोटे-छोटे पलों को एन्जॉय करते दिख रहे हैं।
-
इनमें से एक तस्वीर विक्की कौशल ने अपनी शादी के दौरान की भी शेयर की है, जिसमें वह पत्नी कटरीना कैफ का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। बता दें, दोनों ने 9 दिसंबर 2021 को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे।
-
बॉलीवुड के हॉट कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की जोड़ी हमेशा ही फैंस के बीच सुर्खियों में रहती है। पिछले 3 सालों में कटरीना और विक्की कौशल के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिली है।
(Photos Source: @vickykaushal09/instagram)
(यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ या विक्की कौशल, कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?)