-
इन दिनों बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) अपनी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ (The Great Indian Family) को लेकर सुर्खियों में हैं। ये फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले विकी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
इन सबके बीच एक इंटरव्यू के दौरान विकी ने अपनी शादीशुदा लाइफ और पत्नी कैटरीना कैफ को लेकर बातें की है। इस दौरान उन्होंने कैटरीना की जमकर तारीफ भी की। (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
विकी ने कहा कि कैटरीना कैफ से शादी करने के बाद उनमें कोई बदलाव नहीं आया, लेकिन उनकी जिंदगी बहुत अच्छी हो गई है। उन्होंने कहा, “जिंदगी जीने में मजा आता है, मेरी लाइफ पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है।” (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
विकी ने कहा कि उनके पेरेंट्स को कैटरीना में अपनी बेटी मिल गई है। एक्टर ने कहा, “मेरे पेरेंट्स भी कहते हैं ‘हमें हमेशा से एक बेटी चाहिए थी। हमें वो बेटी मिल गई है।’ मैं यही कहूंगा कि शादीशुदा होना एक बहुत अच्छी फीलिंग है।” (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
एक्टर ने यह भी बताया कि वो अपनी पत्नी को हमेशा से गुड लक मानते हैं। उन्होंने कहा, “कैटरीना मेरे लिए गुड लक की तरह है। अब मैं अपने गुड लक के साथ 24 घंटे, सातों दिन रहता हूं।” (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
विकी ने यह भी बताया कि कैटरीना को उनकी फीमेल फैंस से कभी कोई परेशानी नहीं होती। एक्टर ने कहा कि कैटरीना चाहती हैं कि यह प्यार ऐसे ही बढ़ता रहे क्योंकि वह प्यार अलग है और इसी प्यार के लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं। (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
एक्टर ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि उनकी शादी के तीन दिन उनकी जिंदगी के सबसे खुशी के दिन थे। बता दें, कैटरीना कैफ और विकी कौशल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। दोनों ने साल 2021 में शादी की थी। (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
विकी कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की बात करें तो इस फिल्म में वह पहली बार मानुषी छिल्लर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ये फिल्म कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। (Source: @vickykaushal09/instagram)
(यह भी पढ़ें: अजय देवगन से आलिया भट्ट तक, स्पेशल अपीयरेंस के लिए करोड़ों रुपए चार्ज कर चुके हैं ये एक्टर्स)