-
Vicky Kaushal: विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। फिल्म रिलीज से पहले विक्की कौशल और मेघना गुलजार ने हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम एक्सप्रेस अड्डा (Express Adda) में शिरकत की। इस कार्यक्रम में सैम बहादुर के साथ ही विक्की ने अपने से जुड़े तमाम मुद्दों पर बेबाकी से बात की।
-
एक्सप्रेस अड्डा में विक्की कौशल ने बताया कि जब वह फिल्म करते हैं तो कभी उसके क्लाइमेक्स के बारे में ना तो पूछते हैं और ना ही सोचते हैं।
-
विक्की ने राजी फिल्म का उदाहरण देते हुए बताया कि जब वह यह मूवी कर रहे थे तो उन्हें बिल्कुल पता नहीं था कि क्लाइमेक्स में आलिया उन्हें धोखा देंगी।
-
विक्की कौशल का मानना है कि अगर वह फिल्म का क्लाइमेक्स जान लेंगे तो वह उनकी एक्टिंग पर प्रभाव डालता है। बकौल विक्की क्लाइमेक्स जानने के बाद वह सीन को उस ईमानदारी से नहीं कर पाएंगे जिससे करना चाहिए।
-
विक्की ने बताया कि जिस दिन उनका सीन शूट होना रहता है उस दिन वह सिर्फ वही सीन पढ़ते हैं जिसका शूट होना है। इससे वह अपनी पूरी ताकत उस सीन में झोंक पाते हैं।
-
बता दें कि विक्की कौशल मेघना गुलजार के साथ सैम बहादुर के रूप में दूसरी बार कोई फिल्म कर रहे हैं। इससे पहले वह मेघना की राजी में दमदार अभिनय से करोड़ों दिल जीत चुके हैं।
-
सैम बहादुर 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में विक्की लीड रोल प्ले कर रहे हैं। विक्की के साथ ही सान्या मल्होत्रा भी फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं।