-
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी सक्सेस को काफी एंजॉय कर रहे हैं। विक्की कौशल काफी लंबे वक्त से एक के बाद एक कई हिट फिल्में लाइन से दे चुके हैं। पहले मेघना गुलजार की 'राजी', फिर 'संजू', इसके बाद 'उरी'। एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद विक्की कौशल अब एक और देशभक्ति फिल्म में काम करने जा रहे हैं। जी हां, विक्की कौशल ने इस बाबत खुद बताया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए उन्होंने ऐलान किया है कि वह अपनी अगली फिल्म में देश के पहले फील्ड मार्शल SAM MANEKSHAW का किरदार निभाते नजर आएंगे। विक्की ने इस खबर को शेयर करते हुए अपना फर्स्ट लुक पोस्टर भी फैंस के साथ शेयर किया। देखें यहां:- (सभी तस्वीरें विक्की कौशल के इंस्टाग्राम से ली गई हैं।)
-
विक्की कौशल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा 'मैं बहुत ही इमोशन और प्राउड फील कर रहा हूं । मुझे मौका मिला है कि मैं बड़े पर्दे पर सभी के समझ देश के जांबाज और नीडर देशभक्त swashbuckling general और देश के first Field Marshal of India- SAM MANEKSHAW'
-
विक्की ने आगे लिखा- 'महान शख्सियत को हम उनकी डेथ एनिवर्सी पर शत-शत नमन करते हैं। और नई शुरुआत करते हैं। @आरएसवीपी @मेघनागुलजार @रॉनीस्क्रूवाला'
-
विक्की ने इससे पहले फिल्म उरी में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया थाो।
-
फिल्म उरी ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी।
-
फिल्म संजू में भी विक्की कौशल का काम जबरदस्त था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।