-
एक्ट्रेस शरवरी वाघ इन दिनों अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘वेदा’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस के एक्शन सीन्स की जमकर तारीफ हो रही है।
-
लेकिन ‘मुंज्या’ के बाद ‘वेदा’ में अपने अभिनय का दमखम दिखाने वाली शरवरी के लिए इंडस्ट्री में आना आसान नहीं था। उन्होंने अपने करियर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू किया था। उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है।
-
इसके बाद साल 2020 में उन्होंने कबीर खान की वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस वेब सीरीज में उन्होंने सनी कौशल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।
-
साल 2021 में उन्होंने ‘बंटी और बबली 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में वह सोनिया बबली रावत के किरदार में नजर आई थीं। इसके बाद उन्हें ‘मुंज्या’, ‘महाराज’ और ‘वेदा’ जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुंबई में मराठी परिवार में जन्मी शरवरी वाघ राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। दरअसल, उनके नाना मनोहर जोशी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
-
शरवरी के पिता शैलेश वाघ मुंबई के जाने-माने बिल्डर हैं, जबकि मां नम्रता वाघ आर्किटेक्ट हैं। इनके अलावा उनकी बहन कस्तूरी भी आर्किटेक्ट हैं।
-
बात करें, शरवरी के नेटवर्थ की तो ‘ट्रिंग’ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरवरी की कुल संपत्ति लगभग 1.50 करोड़ रुपये है। उनके आया का मुख्य सोर्स एक्टिंग है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘वेदा’ के लिए उन्होंने लगभग 50 लाख रुपये फीस ली है।
-
फिल्मों के अलावा, शरवरी पॉन्ड्स और हेड एंड शोल्डर्स जैसे कुछ टेलीविजन विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं, जिसके लिए वह लाखों रुपये चार्ज करती हैं।