-
साल 2013 में आई फिल्म ABCD डांस बेस्ड फिल्म थी जिसका निर्देशन प्रभुदेवा ने किया था। इस फिल्म में तमाम रियल लाइफ डांसर्स को एक्टिंग का मौका मिला था। इन सबमें जिसने सबसे ज्यादा चर्चा पाई वह थीं लॉरेन गौटलिब। फिल्म में इस अमेरिकन डांसर ने अपने डांस से भारतीय दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया। उनकी इतनी फैन फॉलोइंग बढ़ी कि उन्हें बॉलीवुड में काम मिलने लगा। वह तमाम फिल्मों और गानों के साथ ही वरुण धवन स्टारर ABCD 2 में भी नजर आईं। इस फिल्म से भी लॉरेन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। लॉरेन एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार चर्चा का कारण बनी हैं लॉरेन की कुछ टॉपलेस तस्वीरें। (All Pics: @laurengottlieb/Instagram)
-
लॉरेन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ये तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें वह टॉपलेस हैं।
-
लॉरेन ने सिल्वर शिमरी पैंट्स पहन रखी है और सिर पर कैप लगाई हुई है।
-
तस्वीरें उनके फैंस को खूब भा रही हैं। इनकी तस्वीरों पर लाखों लाइक्स और ढेरों कमेंट्स आ रहें।
-
लॉरेन के फैंस उन्हें सुपर हॉट और गॉर्जियस लिखकर कॉम्पलिमेंट दे रहे हैं।
-
लॉरेन की फीमेल फैंस उनके जैसा बैक पाने की अपनी चाहत भी बयां कर रही हैं।
-
बता दें कि लॉरेन अब तक कुल 6 बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं। इनमें से कुछ में उनकी स्पेशल अपीयरेंस थी तो किसी में स्पेशल सॉन्ग था।