
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन हाल ही में अपनी कथित गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ हॉलीवुड फिल्म देखने पहुंचे। वरुण नताश और उनके भाई के साथ मुंबई के लाइट बॉक्स थिएटर पहुंचे थे। गए भले ही सब साथ थे। लेकिन दोनों ने कैमरे के सामने दूरी बनाए रखी। सभी अलग-अलग बाहर आए। -
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं वरुण धवन आगे हैं और नताशा उनके पीछे जा रही हैं।
-
इस तस्वीर में आप नताशा को बाहर आगे और वरुण को पीछे किसी और के साथ बाहर आते देख सकते हैं।