-
बॉलीवुड 'हंक' वरूण धवन और 'एक विलेन गर्ल' श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एबीसीडी-2' आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। फिल्म की कहानी डांस पर बेस्ड है जिसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया हैं।
-
क्योंकि रेमो डिसूजा बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर्स में से एक है, तो फिल्म में आपको जबर्दस्त की सारे डांस मूव्ज देखने को मिलेंगे।
-
2013 में रिलीज हुई रेमो की फिल्म 'एबीसीडी' की ही यह सीक्वल है। फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने भी अपना बेस्ट पर्फॉर्मेंस देकर सबको चौंका दिया है।
-
फिल्म 'एबीसीडी-2' में दर्शकों को 3डी इफेक्ट्स भी देखने को मिलेगा जो काफी लाजवाब है।
-
'हिप-हॉप डांस चैंपियनशिप' को जितने के लिए कैसे एक डांस ग्रुप अपना जी-जान लगा देता है यही कहानी की मेन थीम है। रीयल और फिल्म में भी डांस गुरू का रोल प्ले किया है प्रभुदेवा ने।
-
फिल्म के प्रोमो ने पहले ही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को बेस्ट डांसर का टैग दे दिया है। अब कहानी में कितना दम है यह तो दर्सक फिल्म देखकर ही बता पाएगी।
-
फिल्म का सरप्राइज पैकेट अगर किसी को कह सकते हैं तो वह हैं श्रद्धा कपूर, जो जबरदस्त डांस दिखाकर आपको हैरान कर देंगी।
-
आपको बता दें कि वरूण और श्रद्धा ने पहली बार एक-साथ स्क्रीन शेयर किया है जिसे देखने के लिए लोग पागल हो गए हैं।
-
फिल्म की प्लस पोइंट है म्यूजिक ♦ 3डी इफेक्ट्स ♦ डांस मूव्ज ♦ वरुण-श्रद्धा की केमिस्ट्री
-
वहीं आपको थोड़ी उदास कर सकती है फिल्म की यह बातें… ♦ फिल्म की लंबाई ♦ धीमी गति ♦ कमजोर राइटिंग और एडिटिंग
