-
जुड़वा 2 एक्टर वरुण धवन अपने यूनिक स्टाइल के चलते दर्शकों के फेवरेट हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। वरुण तो सुपरहिट हो गए हैं, वहीं लगता है कि धवन फैमिली का एक और सदस्य बॉलावुड में जल्द रॉक करने आ रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं वरुण धवन की भांजी यानी अंजनी धवन की। अंजनी धवन भी वरुण धवन की तरह बहुत स्टाइलिश हैं।
-
वह कभी लाइम लाइट में नहीं आईं नहीं कभी मीडिया के सामने आई हैं। लेकिन वहीं अब उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
-
अंजनी वरुण धवन के अंकल अनिक धवन की पोती हैं। सिद्धार्थ धवन अंजनी के पिता हैं।
-
सिद्धार्थ वरुण के कजिन हैं। उन्होंने भी कई फिल्मों में काम करते देखा गया है।
-
जहां अंजनी मीडिया के कैमरे से बचती हैं वहीं वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं।
-
वहीं इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कई बोल्ड और ब्यूटीफुल तस्वीरें भी शेयर की हैं।
-
17 साल की एज में अंजनी के इंस्टाग्रामपर 70 हजार फॉलोअर्स हैं।
-
वहीं अंजनी श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, संजय कपूर की बेटी शनाया और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की अच्छी दोस्त हैं।
-
तस्वीरों में अंजनी काफी ग्लैमरस लग रही हैं वहीं वह बदल बदल कर पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
-
अंजली सुंदर और बोल्ड हैं वहीं उनके लंबे बाल से वह काफी अट्रैक्टिव भी लगती हैं।
-
अंजनी धवन
