-
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का आज जन्मदिन है। फिल्मी दुनिया में आए उन्हें महज 3 साल हुए हैं, लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने पर्दे पर अपनी अदाकरी का लोहा मनवाया है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'हंपटी शर्मा की दुल्हनिया' जैसी हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले वाले वरुण रोमांटिक और मनोरंजन में अपना काम बखूबी से करते हैं। अंतिम रिलीज़ फिल्म 'बदलापुर' में वरुण के किरदार को खूब तारीफें मिलीं। आइए एक नज़र डालते हैं वरुण धवन के अब तक के सफर पर…
-
स्टूडेंट ऑफ द ईयर: फिल्मों में बतौर अभिनेता आने से पहले वरुण ने करण जौहर द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान व काजोल अभिनीत फिल्म 'माय नेम इज़ खान' में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था। इसके दो साल बाद रिलीज़ हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में वरुण ने अभिनेता बनकर फिल्मों में उभरे। इस फिल्म में वरुण के साथ आलिया भट्ट और सद्धार्थ रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका में थे।
-
'मैं तेरा हीरो': लोकप्रिय निर्देशक डेविड धवन की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में वरुण को दूसरा मौका मिला। इसमें वरुण के साथ अभिनेत्री नरगिस फाखरी और इलियाना डि क्रूज़ साथ थे।
-
'हंपटी शर्मा की दुल्हनिया': वरुण की तीसरी फिल्म 'हंपटी शर्मा की दुल्हनिया' ने भी बॉक्सऑफिस पर शानदार कमाई की। इस फिल्म में वरुण के साथ आलिया भट्ट ने मुख्य किरदार निभाया था।
-
वरुण की अंतिम रिलीज फिल्म 'बदलापुर' को फिल्म समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 77 करोड़ की कमाई की।
-
वरुण अब अगली फिल्म 'एबीसीडी 2' में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ नज़र आएंगे।
