-
वरूण धवन को ‘मैं तेरा हीरो’ में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का पुरस्कार मिला। वरूण की गैरमौजूदगी में उनका यह पुरस्कार उनके पिता डेविड धवन ने लिया।
-
सोचने वाली बात यह है कि दोनों ही फिल्म 'बदले' पर आधारित है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म 90 के दशक के मध्य में कश्मीर में भैले आतंकवाद के बारे में है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
वरूण धवन का किरदार 'रघु' और शाहिद के किरदार 'हैदर' में कितनी समानताएं हैं यह तो दर्शकों को खुद फिल्म देखकर ही पता करना पड़ेगा। सोचने वाली बात यह है कि अगर समानताएं हैं भी तो क्या 'हैदर' की तरह 'बदलापुर' भी हो जाएगी सुपरहिट। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
वहीं सवाल यह भी उठता है कि कहीं दर्शक एक जैसी फिल्म पाकर वरूण की 'बदलापुर' को रिजेक्ट ना कर दे। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
