-
अभिनेता वरूण धवन की फिल्म 'बदलापुर' क्या एक एडल्ट फिल्म है? यह सवाल फिल्म के रिलीज़ से पहले लोगों के दिमाग में आ रहा है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
दरअसल, फिल्मकार श्रीराम राघवन ने अपनी फिल्म 'बदलापुर' में सेक्स और हिंसा के सीन को कम करने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद उनकी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट थमा दिया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
वहीं सवाल यह भी उठता है कि कहीं दर्शक एक जैसी फिल्म पाकर वरूण की 'बदलापुर' को रिजेक्ट ना कर दे। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सोचने वाली बात यह है कि दोनों ही फिल्म 'बदले' पर आधारित है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
वरूण धवन को ‘मैं तेरा हीरो’ में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का पुरस्कार मिला। वरूण की गैरमौजूदगी में उनका यह पुरस्कार उनके पिता डेविड धवन ने लिया।