-
''स्टूडेंट ऑफ द ईयर'' के मुख्य अभिनेता वरुण धवन और मुख्य अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्मकार करण जौहर की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘‘शुद्धि’’ में मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे। इससे पहले इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए सलमान खान को चुना गया था। ‘‘शुद्धि’’ का निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे। इससे पहले मुख्य भूमिकाओं के लिए कई अभिनेताओं के नाम सामने आए थे।
-
फिल्म में पहले करीना कपूर खान और रितिक रोशन अहम भूमिकाएं निभाने वाले थे लेकिन रितिक की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण यह फिल्म टल गई जिसके कारण करीना को फिल्म छोड़नी पड़ी।
-
इसके बाद सलमान ने शुद्धि में मुख्य अभिनेता का किरदार निभाने के लिए हामी भरी जबकि फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के किरदार के लिए किसी अभिनेत्री का चयन नहीं किया गया था लेकिन सलमान ने भी फिल्म छोड़ने का फैसला किया। करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘‘ और अंतत:.. करण मल्होत्रा के निर्देशन में शुद्धि में वरुण धवन और आलिया भट्ट अभिनय करेंगे।’’
-
सलमान ने भी इस नई फिल्म के लिए वरुण को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कमाल करते हो वरुण धवन… तुम्हारे पिता और मुझे तुम पर गर्व है।… शुद्धि के लिए बधाई।’’
-
वरुण और आलिया इससे पहले ‘‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’’ और ‘‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’’ में काम कर चुके हैं। ‘शुद्धि’ के अगले वर्ष दीपावली के दौरान रिलीज होने की उम्मीद है।