-
इस ‘वैलेंटाइंस डे’ पर ब्यूटी पार्लर और सौंदर्य प्रसाधन उद्योग की चांदी होने वाली है। ‘इजहार-ए-प्यार’ के इस मौके पर अपने ‘दिलबर’ की आंखों का नूर बनने के लिए इस बार युवाओं के ब्यूटी पार्लर और सैलून जाने की सम्भावना 25 से 40 प्रतिशत ज्यादा है। उद्योग मंडल ‘एसोचैम’ के ताजा सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।
-
Bridal Makeup Video: एसोचैम के सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में दिल्ली, मुंबई, बंगलूर, अहमदाबाद और लखनऊ में गुरुवार रात कराए गए एक त्वरित सर्वेक्षण के मुताबिक इस बार इन शहरों के ब्यूटी पार्लर और सैलून में ग्राहकों की आमद में 25 से 40 फीसद तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
-
अनुमान के मुताबिक वैलेंटाइंस डे पर खूबसूरत और आकर्षक दिखने के लिये युवतियां, महिलाएं, युवक और पुरुष अपनी जेब ज्यादा ढीली करने को तैयार हैं और खुद को ‘पिक्चर परफेक्ट’ बनाने के लिए वे अपने शृंगार पर दो हजार से 10 हजार रुपए तक करने को राजी हैं। सर्वे के मुताबिक ब्यूटी पार्लर में लोग मसाज, हेयर कलर, फेशियल, हेयर रिमूवल, स्किन ट्रीटमेंट और दांत चमकाने को तरजीह देना चाहते हैं। सबसे दिलचस्प यह है कि शृंगार पर धन और समय खर्च करने की इच्छा के मामले में महिलाओं के मुकाबले पुरुष ज्यादा आगे हैं।
-
सर्दियों में इन तरीकों से करें अपनी स्किन की देखभाल।
-
इसके अलावा करीब 10 फीसद लड़कियां और महिलाएं पांच से 10 हजार रुपये तक खर्च करने को राजी दिखीं। हालांकि बाकी लड़कियों और महिलाओं ने कहा कि वे खासकर वैलेंटाइंस डे के लिए ही ज्यादा खर्च करने को तरजीह नहीं देंगी।