-
Valentine Week: फरवरी आते ही लव कपल्स के सिर पर इश्क का खुमार दोगुना हो जाता है। 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है। प्रेमी इस सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लवर्स इस सीजन में आने वाले प्रपोज डे, किस डे, हग डे, टेडी डे, चॉकलेट डे, प्रोमिस डे जैसे तमाम डेज को अपने कनेक्शन के साथ खास बनाते हैं और फीलिग्स को बयां करते हैं। हालांकि प्यार करने वालों के लिए हर दिन वेलेंटाइन होता है। चूंकि बात प्यार करने वालों की हो रही है तो हम आपको यहां बॉलीवुड के उन कपल्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें प्यार तो बेशुमार मिला लेकिन शादी नहीं हो पाई। जी हां, यहां हम बी-टाउन के उन सेलेब्स की बात कर रहे हैं जिन्हें स्टारडम के साथ-साथ प्यार भी नसीब हुआ लेकिन बाद में धोखा भी मिला। हालांकि इनमें से कई सेलेब्स अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश हैं और अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे कपल्स के बारे में।
ऐश्वर्या राय और सलमान खान की लव स्टोरी को भला कौन नहीं जानता। पहली फिल्म हम दिल दे चुके सनम में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। सिल्वर स्क्रीन से हटकर भी दोनों एक दूसरे के लिए काफी सीरियस थे। दोनों का दो साल तक अफेयर भी चला लेकिन सलमान के पजेसिव नेचर की वजह से यह रिश्ता शादी में नहीं बदल सका। एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय ने बयां किया था कि वह सलमान के वायलेंट बिहैवियर और फिजिकल अब्यूज से तंग आ गई थी। ऐश्वर्या के मुताबिक, 'ब्रेकअप होने के बाद सलमान ने मुझे फोन कर बेवकूफी भरी बातें कीं। इतना ही नहीं, वो मेरे को-स्टार्स के साथ अफेयर्स को लेकर भी शक करते थे।' बकौल ऐश सलमान ने कई बार उनके साथ मारपीट भी की। बावजूद इसके मैं काम पर ऐसे जाती थी, जैसे कुछ हुआ ही न हो। -
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के इश्क की कहानी भी किसी से छिपी नहीं है। रनबीर के प्यार में आकर दीपिका ने अपनी गर्दन पर उनके नाम का टैटू भी बनवाया था। दोनों के ब्रेकअप की वजह रणबीर की मां नीतू सिंह बताई जाती है। नीती सिंह को दीपिका पसंद नहीं थी और इसीलिए उन्होंने रनबीर पर ये रिश्ता खत्म करने का दवाब डाला था। हालांकि जब इस बारे में रणबीर से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि दीपिका और उनका ब्रेकअप म्यूचल अंडरस्टेडिंग से हुआ था। रणबीर के मुताबिक उनकी मां दीपिका को बेहद पसंद करती हैं और ये बात पूरी तरह बेबुनियाद है कि मां की वजह से वे दीपिका से अलग हुए हैं। अब रनबीर आलिया को डेट कर रहे हैं और दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी कर घर बसा लिया है।
शाहिद कपूर और करीना कपूर की लव स्टोरी भी खूब सुर्खियों में रही। दोनों की लव स्टोरी 2004 में फिल्म फिदा से शुरू हुई थी और 2006 तक चली। जब वी मेट की शूटिंग तक दोनों एक दूसरे के साथ थे। ब्रेकअप की वजह शाहिद की अमृता राव से नजदीकियां बताई जाती हैं। 2007 में टशन के दौरान करीना भी सैफ अली खान को पसंद करने लगी थीं। शाहिद अब मीरा के साथ खुश हैं जबकि करीना अपने दूसरे लवर सैफ संग शादी कर खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। -
अक्षय कुमार का वैसे तो कई एक्ट्रेसेज के साथ अफेयर बताया जाता है लेकिन सुर्खियों में वह शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन के साथ ज्यादा रहे। अक्षय का इन दोनों एक्ट्रेसेज के साथ सीरियस रिलेशन बताया जाता है लेकिन शादी उन्होंने ट्विंकल खन्ना से की।
-
माधुरी दीक्षित और संजय दत्त का अफेयर भी एक दौर काफी चर्चा में रहा। ये खबरें तब से थीं जब दोनों ने फिल्म साजन में साथ काम किया। मुंबई ब्लास्ट के बाद संजय की निजी जिंदगी में काफी हलचलें पैदा हुईं। इसके बाद खबरें सामने आने लगीं कि माधुरी दीक्षित ने भी उनसे दूरियां बना लीं और संजय-माधुरी का रिश्ता टूट गया।
करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की लव केमिस्ट्री खूब खबरों में रही। बताया जाता है कि दोनों की सगाई भी हुई थी लेकिन अफसोस ये रिश्ता भी शादी में तब्दील नहीं हो पाया। अभिषेक तो ऐश्वर्या संग खुश हैं लेकिन करिश्मा पति संजय कपूर से तलाक लेने के बाद सिंगल स्टेटस को एंजॉय कर रही हैं।
