-
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता शो ‘उतरन’ में अपने किरदार इच्छा के नाम से घर-घर में अभी भी मशहूर हैं। इन दिनों टीना मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं।
-
हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह स्विमसूट पहने नजर आ रही हैं। ग्रे और व्हाइट प्रिंट वाले इस स्विमसूट में “Christian Dior” का लोगो भी प्रिंटेड है।
-
इस स्विमसूट में उनका फिगर बहुत ही खूबसूरती से उभार रहा है। इस स्विमसूट के साथ टीना ने कुछ एक्सेसरीज भी कैरी की है।
-
उन्होंने एक बड़ा स्ट्रॉ हैट पहना है, जो न सिर्फ उन्हें धूप से बचा रहा है, बल्कि उनके लुक को एक बहुत ही एलिगेंट और वेकेशन फील भी दे रहा है।
-
हैट के साथ ही उन्होंने बड़े, स्टाइलिश सनग्लासेस पहने हैं, जो उनके चेहरे को एक ग्लैमरस टच दे रहे हैं।
-
कुछ तस्वीरों में टीना ने स्विमसूट के साथ ब्लैक मिनी स्कर्ट पहनी है, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही है। स्कर्ट उनके स्विमसूट के साथ परफेक्टली मैच कर रही है।
-
मेकअप की बात करें तो, टीना ने सटल मेकअप का चुनाव किया है। न्यूड लिपस्टिक और हल्का ब्लश उनके लुक को नैचुरल और फ्रेश बना रहे हैं। (Photos Source: @tinadatta/instagram)
(यह भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर के इस फ्लोरल लहंगे पर फिदा हुए फैंस, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान)