उतरन के जरिए फेमस हुईं टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता काफी लंबे समस के बाद सुर्खियों में आई हैं। हालांकि वह अपने किसी शो की वजह से नहीं बल्कि बोल्ड तस्वीरों के जरिए चर्चा में शुमार हैं। जी हां, टीना ने कुछ दिन पहले ही एक फोटोसूट कराया है, जिसमें वह बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि टीना यह फोटोशूट अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट है। देखिए तस्वीरें। -
काले रंग की शॉल्डर ऑफ ड्रेस में टीना का यह फोटोशूट बेहद हॉट है।
-
टीना ने यह फोटोशूट एक न्यूड आदमी के साथ शूट करवाया है, जिसमें वो न्यूड मॉडल की पीठ के ऊपर बैठी हैं। बता दें कि जिस न्यूड मॉडल के साथ टीना नजर आ रही हैं उसका नाम अंकित भाटिया। टीना ने यह फोटोशूट 2018 के कैलेंडर के लिए शूट कराया है।
-
टीना ने इससे पहले भी कई फोटोशूट करा चुकी हैं।
-
गोरी टीना पर ब्लैक कलर की ड्रेस बेहद फबती है।
-
टीना की अदा।
