-
Urvashi Rautela: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हमेशा अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में वह असम के गुहावटी में आयोजित अमेजन फिल्म फेयर अवॉर्ड्स 2020 में शिरकत करने पहुंची। इस दौरान उर्वशी ने इतना भारी वजनी गाउन पहना कि उन्हें 4 से 5 कुर्सियों का सहारा लेना पड़ा। एक्ट्रेस ने अपने सोशल अकाउंट पर फिल्म फेयर की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह रेड कलर के डिजाइनर गाउन में नजर आ रही हैं। उर्वशी ने लिखा, 'मेरी वंडरफुल टीम के बिना रेड कार्पेट पर हेवी ड्रेस में जाना नामुमकिन था।' इवंटे के दौरान तीन से 4 लोग उर्वशी के हैवी गाउन को भी संभालते रहे। लोग उनकी तस्वीरें शेयर कर लिख रहे हैं चार लोगों की जगह अकेले घेरकर बैठी हो। बहरहाल, जो भी हो उर्वशी इस अंदाज में बेहद प्यारी दिख रही हैं। आइए डालते हैं उर्वशी की ग्लैमरस तस्वीरों पर एक नजर। (All Photos- Urvashi Rautela Instagram)
बता दें कि बॉलीवुड से जुड़े कार्यक्रमों में हर सेलेब्स खुद को अलग ही अंदाज में पेश करना चाहता है और ऐसा ही उर्वशी ने किया। वह इस अवॉर्ड शो में दूसरे सेलेब्स से हटकर नजर आईं। अच्छा इंप्रेशन जमाने के लिए भले ही उर्वशी को चार से 5 कुर्सियों का सहारा लेना पड़ा हो लेकिन ऐसा कर वह इस कार्यक्रम की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन भी बनीं। अवॉर्ड शो में आए लोगों की नजरें उर्वशी के ओवरसाइज्ड ऑफ शोल्डर इम्बैलिश्ड बॉल गाउन पर टिकी रहीं। इसके साथ उन्होंने हल्के मेकअप के साथ इयरिंग और ब्रासलेट को कैरी किया। 'द ग्रेट ग्रांड मस्ती' फेम एक्ट्रेस के इस गाउन को Albina Dyla ने डिजाइन किया है और सांची जुनैजा द्वारा स्टाइल किया गया है। उर्वशी के यूनीक गेटअप को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ लोग पसंद तो कई ट्रोल भी कर रहे हैं। sanjayadhikari82 नाम के यूजर ने लिखा है, लोगों की बड़ी जलती है जब उर्वशी रौतेला की चलती है।
