-
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला कई महीनों से मुंहई में अपने लिए एक घर की तलाश कर रही थीं, अब उनकी ये तलाश खत्म हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्वशी कुछ समय पहले एक आलीशान बंगले में शिफ्ट हुई हैं। (Source: Urvashi Rautela/Facebook)
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्वशी मुंबई में दिवंगत फिल्म मेकर यश चोपड़ा के घर के बगल स्थित एक शानदार बंगले में रहने लगी हैं। (Source: Urvashi Rautela/Facebook)
-
बंगले के कीमत की वजह से ही उर्वशी रौतेला और अधिक सुर्खियां बटोर रहीं हैं। मुंबई के पॉश एरिया जुहू में स्थित उर्वशी के इस नए घर की कीमत 190 करोड़ रुपए है। (Source: Urvashi Rautela/Facebook)
-
खबरों की मानें तो वो इसमें दो-तीन महीने पहले ही शिफ्ट हो गई थीं। उर्वशी का यह आलीशान घर चार मंजिल का है। (Source: Urvashi Rautela/Facebook)
-
उर्वशी के इस बंगले में एक बगीचा, पर्सनल जिम और शानदार इंटीरियर डेकोरेशन है। इसके अलावा उर्वशी के इस घर में बड़ा सा बैकयार्ड भी है, जो यश चोपड़ा के बैकयार्ड से जुहा हुआ है। (Source: Urvashi Rautela/Facebook)
-
बात करें उर्वशी के करियर की तो वह इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने ग्लैमरस लुक की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। 16 मई से 27 मई तक चले कांस फिल्म फेस्टिवल में उनका अलग अंदाज देखने को मिला था। (Source: Urvashi Rautela/Facebook)
-
बात करें उर्वशी के वर्कफ्रंट की तो वह हाल ही में वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में दिखाई दी थीं। अब जल्द ही एक्ट्रेस परवीन बाबी के बायोपिक फिल्म में नजर आ सकती हैं। (Source: Urvashi Rautela/Facebook)
(यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर मिले प्यार से रचाई शादी, कमाल की है साउथ के ‘विलेन’ विजय सेतुपति की लव स्टोरी)