-
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की है। (Source: @urvashirautela/instagram)
-
तस्वीरों में उर्वशी ब्लैक कलर के नेट के कपड़े पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने फर स्टॉल भी कैरी किया हुआ है। (Source: @urvashirautela/instagram)
-
इस रिवीलिंग ड्रेस में उर्वशी बेहद हॉट लग रही हैं और अपना फिगर फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। (Source: @urvashirautela/instagram)
-
इस ड्रेस में एक्ट्रेस ने अपनी बोल्डनेस से सभी के होश उड़ा दिए हैं। (Source: @urvashirautela/instagram)
-
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ है। (Source: @urvashirautela/instagram)
-
एक्ट्रेस का ऐसा अवतार देखकर उनके फैंस की निगाहें उन्हीं पर टिकी रह गई है। (Source: @urvashirautela/instagram)
-
इन तस्वीरों को शेयर कते हुए उर्वशी ने कैप्शन में ‘पेरिस फैशन वीक पॉलिश’ लिखा है। (Source: @urvashirautela/instagram)
-
बता दें, उर्वशी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फैशन शो में से एक पेरिस फैशन वीक में बतौर शोस्टॉपर शामिल होने के लिए फ्रांस के शहर पेरिस गई थीं। (Source: @urvashirautela/instagram)
-
वहीं बात करें उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में वो वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आई थीं। अब जल्द ही वो ‘बोयापति रापो’, ‘दिल है ग्रे’ और तेलुगू फिल्म ‘ब्लैक रोज’ में नजर आने वाली हैं। (Source: @urvashirautela/instagram)
(यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार से रजनीकांत तक, भगवान शिव का रोल निभा चुके हैं ये एक्टर्स)