-
अभिनय से ज्यादा अक्सर अपनी तस्वीरों के जरिए सुर्खियां बटोरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह ट्रेडिशनल अवतार में दिख रही हैं। सुर्ख लाल रंग के लहंगे में उर्वशी गजब ढा रही हैं। दिलचस्प ये है कि उर्वशी ने इन तस्वीरों के कैप्शन में खुद के लिए लिखा है, ''सदा सौभाग्यवती भव:''..इस गेटअप में उर्वशी को देख एक फैन ने लिखा..''यह कोरोना लुक है।'' (All Photos- Instagram)
उर्वशी रौतेला की इससे पहले आईं बिकनी वाली पिक्चर में भी फैंस ने कोरोना को लेकर तमाम कमेंट किए थे। अब उनके इस ट्रेडिशनल अवतार को ही लोग कोरोना लुक बता रहे हैं। बहरहाल, जो भी हो उर्वशी इस तस्वीर में काफी गॉर्जियस दिख रही हैं। -
बता दें कि इस तस्वीर पर उर्वशी के सदा सौभाग्यवती लिखने का कारण है उनके डिजाइनर लहंगे का ब्लाउज।
-
दरअसल, उर्वशी के इस एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज पर लिखा है 'सदा सौभाग्यवती भव:'…
-
यही वजह है कि उर्वशी ने कैप्शन में सदा सौभाग्यवती भव: लिखा है।
