-
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों इंस्टाग्राम पर मालदीव की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। एक्ट्रेस वेकेशन्स पर मालदीव्स पहुंची हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमें उर्वशी ब्लू पानी और ब्लू आसमान के बीच ब्लू बिकिनी में जलवे बिखेरती दिखीं। एक्ट्रेस की इस बेहद बोल्ड तस्वीर को देख फैंस रिएक्शन देते दिख रहे हैं। किसी ने उर्वशी के इस बोल्ड अवतार की तारीफ की। तो किसी को उर्वशी का ये रूप पसंद नहीं आया। कई लोग उनकी बोल्डनेस को सेलिब्रेट करते दिखे तो कोई उर्वशी को बिकिनी पहनने के लिए ट्रोल करता नजर आया। देखें एक्ट्रेस की तस्वीरें:-
-
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इस तस्वीर को फैंस के साथ शेयर किया है। बिंदास उर्वशी को देख कर कई लोग उनके लिबास पर रिएक्ट करते दिखे ।
-
एक यूजर ने कहा- सोचता था कि वो कितने मासूम थे, क्या से क्या हो गए देखते देखते।'
-
एक यूजर ने कहा- 'मैम इतनीसुंदर जगह है और और सुंदर लगो पूरे कपड़े पहन कर।'
-
तो किसी ने कहा- 'ये उर्वशी की लाइफ है, उन्हें डिसाइड करने दो लो क्या पहनेंगी और क्या नहीं।'
-
उर्वशी के सपोर्टर्स उन्हें सपोर्च करने कमेंट बॉक्स पर पहुंच जाते हैं, जब भी उन्हें कोई ट्रोल घेरता है तो।
-
एक्ट्रेस उर्वशी को इंस्टा पर 23.5मिलियन फॉलोअर्स फॉलो करते हैं।
-
वहीं उर्वशी सिर्फ 96 लोगों को ही फॉलो करती हैं।
