-
सनम रे, द ग्रेट ग्रांड मस्ती, काबिल, पागलपंती जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं उर्वशी रौतेला के नए म्यूजिक अल्बम ने Youtube पर धमाल मचाया हुआ है। 16 जनवरी को रिलीज हुआ रौतेला का गाना 'एक डायमंड का हार लेदे यार' ने 24 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। गाने में उर्वशी के न सिर्फ डांसिंग स्टेप्स बेहतरीन हैं बल्कि उनका लुक भी काफी ग्लैमरस दिख रहा है। अपने म्यूजिक अल्बम को लेकर खुद रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर जानकारी दी थी। यहां हम आपको उर्वशी के नए गाने के गेटअप को दर्शा रहे हैं जिसके जरिए वह अपने चाहने वालों को रिझाती दिख रहीं हैं। आइए डालते हैं उर्वशी के नए गाने के रेड लुक पर एक नजर। (All pics- Youtube Screenshot)
-
गाने की शुरुआत में ही उर्वशी अपना टैटू फ्लॉन्ट करते दिख रही हैं।
-
उर्वशी द्वारा परफोर्म किए गए गाने को मीत ब्रदर्श और ज्योतिका टंगरी ने आवाज दी है।
-
मीत ब्रदर्स भी उर्वशी के साथ गाने में कूल जेस्चर्स के साथ परफोर्मेंस दे रहे हैं।
-
उर्वशी का न्यू वेडिंग पार्टी एंथम मैरिजन सीजन में रिलीज किया गया। गाने के लिरिक्स भी खूब पसंद किए जा रहे हैं।
-
बात अगर उर्वशी के फिल्मी करिअर की करें तो फिलहाल उनके किसी प्रोजेक्ट की कोई खबर नहीं है।
-
आखिरी बार वह पागलपंती में नजर आयी थीं। फिल्मों से ज्यादा उर्वशी अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं।