-
उर्फी जावेद का फैशन सेंस हमेशा सुर्खियों में रहता है, और उनका स्टाइल एकदम ट्रेंडसेटर है। उनका हर लुक एक नई शैली को जन्म देता है, और यही वजह है कि वे अपने आउटफिट्स के साथ-साथ अपने लिपस्टिक शेड्स से भी फैंस को दीवाना बना देती हैं। आइए, एक नजर डालते हैं उर्फी जावेद के कुछ बेहतरीन लुक्स और उनके लिपस्टिक शेड्स पर। (Photo Source: @urf7i/instagram)
-
ब्लैक ब्रालेट और पिंक ड्रेप साड़ी: इस लुक में उर्फी ने ब्लैक ब्रालेट और पिंक ड्रेप एंड ब्लैक-व्हाइट चेकर्ड साड़ी को स्टाइल किया है। साथ में ब्लैक ट्रांसपेरेंट श्रग उनके लुक को और निखारता है। लिपस्टिक का न्यूड पीच शेड इस आउटफिट को एक सॉफ्ट और एलिगेंट टच देता है, जो उनके पूरे लुक को क्लासी बनाता है। (Photo Source: @urf7i/instagram)
-
डीप प्लंज गाउन और डार्क वाइन लिपस्टिक: उर्फी का यह लुक एक ग्लैमरस गाउन में है, जिसमें बीडेड और एम्बेलिश्ड डिजाइन है। डार्क वाइन (प्लम) शेड की लिपस्टिक इस लुक को बोल्ड और ड्रामैटिक बना रही है, जो उर्फी की सिजलिंग शख्सियत को और उभारती है। (Photo Source: @urf7i/instagram)
-
गोल्डन फ्रिंज्ड टॉप और डार्क ब्राउन लिपस्टिक: इस लुक में उर्फी ने गोल्डन फ्रिंज्ड टॉप और ब्लैक हाई-वेस्ट पैंट्स पहनी हैं, जो एक स्टेटमेंट लुक दे रहे हैं। उनका डार्क ब्राउन (ब्लैकिश ब्राउन) लिपस्टिक शेड उनके लुक को बोल्ड और गॉथिक बना रहा है, जिससे उनका स्टाइल और भी आकर्षक बनता है। (Photo Source: @urf7i/instagram)
-
सफेद हॉल्टर-नेक क्रॉप टॉप और ब्लू लिपस्टिक: सफेद हॉल्टर-नेक क्रॉप टॉप और उनके ब्लू शेड की लिपस्टिक ने इस लुक को बिल्कुल यूनिक और ड्रामेटिक बना दिया है। यह शेड उर्फी के एक्सपेरिमेंटल फैशन सेंस को बखूबी दर्शाता है। (Photo Source: @urf7i/instagram)
-
ग्रीन हॉल्टर-नेक ब्रालेट और न्यूड लिपस्टिक: उर्फी का यह लुक एक ग्लैमरस हॉल्टर-नेक ब्रालेट और ब्राउन पैंट्स के साथ है। न्यूड शेड की लिपस्टिक उनके लुक को सटल और एलीगेंट बनाती है, जिससे उनका मेकअप और आउटफिट पूरी तरह से बैलेंस्ड दिखाई देता है। (Photo Source: @urf7i/instagram)
-
ब्लैक और गोल्डन कट-आउट ड्रेस और ब्राइट रेड लिपस्टिक: इस ग्लैमरस कट-आउट ड्रेस के साथ उर्फी ने ब्राइट रेड लिपस्टिक लगाई है, जो उनके पूरे लुक को और भी बोल्ड और एट्रैक्टिव बना देती है। यह लुक रॉयल और ग्लैमरस दोनों ही है। (Photo Source: @urf7i/instagram)
-
व्हाइट साड़ी और डार्क रेड लिपस्टिक: उर्फी का व्हाइट साड़ी लुक एकदम रॉयल और इनोवेटिव है। इस लुक के साथ उन्होंने डार्क रेड लिपस्टिक लगाई है, जो उनके पूरे लुक को क्लासिक और ग्रेसफुल बना रही है। (Photo Source: @urf7i/instagram)
-
नीली साड़ी और डार्क रेड लिपस्टिक: नीली साड़ी में उर्फी का यह लुक पारंपरिक और मॉडर्न फैशन का बेहतरीन मिश्रण है। डार्क रेड लिपस्टिक ने उनके लुक को एक एलीगेंट और ग्लैमरस टच दिया है। (Photo Source: @urf7i/instagram)
-
राजस्थानी लहंगा-चोली और न्यूड पीच लिपस्टिक: उर्फी का यह लुक राजस्थानी-इंस्पायर्ड लहंगा-चोली के साथ है, जिसमें मल्टीकलर स्टोन्स और एंब्रॉयडरी है। न्यूड पीच लिपस्टिक इस लुक को रॉयल और एलीगेंट बनाती है। (Photo Source: @urf7i/instagram)
-
सिल्वर एंब्रॉयडर्ड गाउन और डीप रेड लिपस्टिक: इस सिल्वर एंब्रॉयडर्ड गाउन के साथ उर्फी ने डीप रेड लिपस्टिक लगाई है, जो उनके लुक को क्लासिक और बोल्ड बना रही है। (Photo Source: @urf7i/instagram)
-
ऑरेंज ओवरसाइज़्ड ब्लेजर ड्रेस और हॉट पिंक लिपस्टिक: उर्फी ने ऑरेंज ओवरसाइज़्ड ब्लेजर ड्रेस के साथ हॉट पिंक लिपस्टिक लगाई है, जो उनके लुक को हाई-फैशन और स्टाइलिश बना रही है। (Photo Source: @urf7i/instagram)
-
पिंक फ्लोरल साड़ी और न्यूड पिंक लिपस्टिक: पिंक फ्लोरल साड़ी के साथ उर्फी ने न्यूड पिंक लिपस्टिक लगाई है, जो उनके लुक को सॉफ्ट और एलिगेंट बना रही है। (Photo Source: @urf7i/instagram)
-
ब्लू ओवरसाइज़्ड जैकेट और ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक: इस लुक में उर्फी ने ग्लॉसी न्यूड ब्राउन या पीच लिपस्टिक लगाई है, जो उनके मिस्ट्री-थीम वाले स्टाइल को बखूबी कंप्लीमेंट कर रही है। (Photo Source: @urf7i/instagram)
-
ब्लैक डीप-नेक बॉडीसूट और सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक: ब्लैक बॉडीसूट के साथ उर्फी ने सॉफ्ट पिंक न्यूड लिपस्टिक लगाई है, जो उनके लुक को बैलेंस्ड और एलीगेंट बना रही है। (Photo Source: @urf7i/instagram)
-
रेड बॉडीकॉन ड्रेस और मैटिश रेडिश-न्यूड लिपस्टिक: उर्फी की रिस्क-कटआउट रेड बॉडीकॉन ड्रेस के साथ मैटिश रेडिश-न्यूड लिपस्टिक उनका लुक और भी बोल्ड और स्टाइलिश बना रही है। (Photo Source: @urf7i/instagram)
(यह भी पढ़ें: रंगों की मस्ती के साथ लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का! होली के मौके पर ये 10 दमदार फिल्में-वेब सीरीज दे रही हैं OTT पर दस्तक)
