-
टीवी के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा की बुआ का किरदार निभाकर दर्शकों के बीच छा जाने वाली उपासना सिंह आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। (Source: Upasana Singh/Facebook)
-
29 जून 1975 के दिन पंजाब के होशियारपुर में जन्मी उपासना ने टीवी सीरियल्स के साथ-साथ फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है। (Source: Upasana Singh/Facebook)
-
लेकिन आपको बता दें, फिल्मों और सीरियल्स के अलावा उपासना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं। (Source: Upasana Singh/Facebook)
-
दरअसल, साल 2016 में वह अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गई थीं जब वह अपने पति नीरज भारद्वाज से तलाक लेने वाली थीं। (Source: Upasana Singh/Facebook)
-
उपासना सिंह और एक्टर नीरज भारद्वाज ‘ए दिले नादान’ शो में एक साथ काम किया था। सेट पर दोनों को प्यार हुआ और फिर साल 2009 में एक-दूसरे से शादी कर ली। (Source: Upasana Singh/Facebook)
-
मगर शादी के चार-पांच साल के अंदर ही दोनों के रिश्ते इतने बिगड़ गए थे कि उन्होंने अलग होने का फैसाल कर लिया था। साल 2012 में उपासना अपने पति नीरज से अलग रहने लगी थीं। (Source: Upasana Singh/Facebook)
-
दोनों ने एक-दूसरे से बात करना भी बंद कर दिया था। हालात, तलाक तक पहुंच गए थे। चार साल तक अलग रहने के बाद 2016 में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी भी दी थी। (Source: Upasana Singh/Facebook)
-
मगर तलाक की अर्जी डालने के बाद दोनों ने समझौता कर लिया। उपासना के पति नीरज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बीच दूरियां आ गई थीं। (Source: Upasana Singh/Facebook)
-
नीरज का कहना था कि बाहरी लोगों ने भी उनके बीच टेंशन पैदा की थी। गलतफहमियों की वजह से उनके बीच तनाव बढ़ता चला गया था। (Source: Upasana Singh/Facebook)
-
लेकिन शादी को एक और मौका देने का उनका फैसला रंग लाया और दोनों अब भी साथ हैं। कपल का एक बेटा भी है जिसका नाम उन्होंने नानक रखा है। (Source: Upasana Singh/Facebook)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो उपासना ने फिल्म ‘बाई चाली सासरिये’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘जुदाई’, ‘लोफर’, ‘जुड़वा 2’, ‘हलचल’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। वहीं टीवी पर उन्होंने ‘मायका’, ‘दिल मिल गए’, ‘संतोषी मां’, ‘सोन परी’, ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे कई शोज में काम किया है। (Source: Upasana Singh/Facebook)
(यह भी पढ़ें: टीवी पर पहली बार Kiss करने के बाद कुछ ऐसी बीती थी नीना गुप्ता की रात, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा)
