-
पिछले कुछ समय से साउथ की फिल्में हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त कमाई कर रही हैं। इन फिल्मों ने कमाई के कई पुराने रिकॉर्ड तोड़े और नए बनाए। हालांकि साउथ की कई ऐसी फिल्में भी हैं जिसने साउथ और इंटरनेशनल मार्केट में तो छप्परफाड़ बिजनेस किया लेकिन हिंदी बेल्ट में अपना कमाल ना दिखा पाईं। आइए डालते हैं एक नजर:
-
हाल ही में साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म विक्रम रिलीज हुई है। फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए तीन दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
-
कमल हासन के करियर की सबसे अच्छी ओपनिंग करने वाली इस फिल्म को साउथ और इंटरनेशनल मार्केट में तो खूब पैसे मिले लेकिन हिंदी बेल्ट में फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई।
-
रजनीकांत की Anathee के साथ भी यही हुआ। फिल्म साउथ में ब्लॉकबस्टर थी लेकिन नॉर्थ इंडिया में फिल्म पिट गई थी।
-
थलपति विजय स्टारर बीस्ट भी साउथ में सफल होने के बाद नॉर्थ इंडिया में पिट गई थी।
-
जय भीम वाले सूर्या की फिल्म Etharkkum Thunindhavan ने साउथ में खूब नोट कमाए लेकिन हिंदी बेल्ट में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशाही हो गई।
-
सुपस्टार अजीत की लेटेस्ट रिलीज वलिमे ने साउथ इंडिया के साथ ही ओवरसीज भी अच्छी कमाई की, लेकिन हिंदी दर्शकों के बीच फिल्म ने दम तोड़ दिय़ा था।