-
अभिनेत्री मानवी गागरू पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। चर्चा का पहला कारण है कि अभी हाल ही में उनकी फिल्म उजड़ा चमन रिलीज हुई है। मानवी की चर्चा का दूसरा कारण बना है उनका एक बयान। मानवी ने यह बयान दिया है अपने साथ हुए उस हादसे के बारे में जो उनके साथ एक बार ऑडिशन के दौरान पेश आया था। दरअसल मानवी ने एंटरटेंनमेंट पोर्टल स्पॉटबॉय को दिये इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे एक बार ऑडिशन के दौरान उन्हे रेप सीन रिहर्स करने को कहा गया। वहां का माहौल ऐसा था कि मानवी को वहां से भागने में ही भलाई दिखी। (All Pics: Maani Gagroo Instagram)
-
मानवी ने बताया कि करियर के स्टार्टिंग में एक बार वह ऑडिशन के लिए मुंबई के किसी कास्टिंग ऑफिस में पहुंची।
वहां उनसे कहा गया कि, 'आपके साथ हम लोग रेप सीन ऐक्ट करेंगें। आपको रेपिस्टों के चुंगल में फंसी लड़की का किरदार निभाना होगा।' उन लोगों की बातें सुन मानवी को कुछ गड़बड़ महसूस हुआ। मानवी ने बताया कि वह ऑफिस देखने में ही कुछ अजीब लग रहा था और वहां ज्यादा लोग भी नहीं थे। मानवी ने यह भी कहा कि वहां कमरे में सिर्फ दो लोग मौजूद थे और वहीं एक बेड भी लगा हुआ था। वो लोग उस कमरे को ही ऑफिस बता रहे थे। -
मानवी को वहां का पूरा मामला संदिग्ध लगने लगा और वह वहां से भाग निकलीं।
-
बता दें कि हाल ही में मानवी की फिल्म उजड़ा चमन रिलीज हुई है।
-
मानवी को उजड़ा चमन से काफी उम्मीद थी। हालांकि फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।
