-
उदित नारायण बॉलीवुड के सबसे मशहूर गायकों में से एक हैं। उनकी आवाज में ऐसी मिठास है, जो हर दिल को छू जाती है। जहां एक ओर उनके गाने लोगों को मंत्रमुग्ध करते हैं, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी कम दिलचस्प नहीं है। (Photo Source: @uditnarayanmusic/instagram)
-
बहुत कम लोग जानते हैं कि उदित नारायण ने दो शादियां की हैं, जिसे उन्होंने कई सालों तक छुपाकर रखा। हालांकि, जब यह मामला कोर्ट तक पहुंचा, तो उन्हें दूसरी शादी की बात माननी पड़ी। (Photo Source: @uditnarayanmusic/instagram)
-
उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को बिहार के सुपौल जिले में हुआ। उनका पूरा नाम उदित नारायण झा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म ‘सिंदूर’ से की थी। लगभग एक दशक तक स्ट्रगल करने के बाद उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला। (Photo Source: @uditnarayanmusic/instagram)
-
फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का गाना ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ गाकर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने ‘उड़ जा काले कावां,’ ‘पहला नशा,’ ‘मेरे सामने वाली खिड़की में’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाए। (Photo Source: @uditnarayanmusic/instagram)
-
चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले उदित नारायण ने हिंदी के अलावा तमिल, कन्नड़, मलयालम, भोजपुरी, और बंगाली जैसी कई भाषाओं में भी गाने गाए हैं। (Photo Source: @uditnarayanmusic/instagram)
-
जहां गानों के मामले में उदित नारायण सफलता की बुलंदियों पर थे, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ में काफी विवाद हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उदित ने 1984 में बिहार की रंजना नाम की एक महिला से शादी की थी। उस समय वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे। (Photo Source: @uditnarayanmusic/instagram)
-
मुंबई आने के बाद उनकी मुलाकात दीपा गहतराज से हुई और दोनों ने 1985 में शादी कर ली। इस शादी से उनका एक बेटा आदित्य नारायण है, जो खुद एक सिंगर और एक्टर हैं। (Photo Source: @uditnarayanmusic/instagram)
-
कुछ समय बाद रंजना को उदित की दूसरी शादी के बारे में पता चला। उन्होंने इसे लेकर कोर्ट में याचिका दायर की। रंजना ने कोर्ट में तस्वीरें और दस्तावेज पेश किए, जिससे यह साबित हो गया कि उदित ने पहली शादी छुपाकर दूसरी शादी की थी। (Photo Source: @uditnarayanmusic/instagram)
-
आखिरकार, कोर्ट में उदित ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने रंजना से शादी की थी। कोर्ट ने आदेश दिया कि उदित को अपनी दोनों पत्नियों को साथ रखना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्तमान में उदित नारायण की दोनों पत्नियों, रंजना और दीपा, के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। एक इंटरव्यू में उदित ने कहा था कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। वे रंजना को हर महीने खर्चा भेजते हैं और परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं है। (Photo Source: @uditnarayanmusic/instagram)
