-
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ की तैयारी जोरों-शोरों से हो रही है। मेकर्स ऐसे कंटेस्टेंट्स की तलाश में हैं जो इस सीजन में धूम मचा सकें। शो में हिस्सा लेने वाले कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। इन्हीं में से एक नाम ईशा मालविय का है। (Source: @isha__malviya/instagram)
-
टीवी सीरियल ‘उड़ारिया’ फेम ईशा मालवीय अब ‘बिग बॉस 17’ में जलवा दिखाएंगी। बता दें, छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस ईशा मालविय अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। (Source: @isha__malviya/instagram)
-
सीरियल ‘उड़ारिया’ से घर-घर में फेमस हुई ईशा को सब जैस्मिन नाम से जानते हैं। हालांकि इस शो में अब उनका सफर खत्म हो चुका है। (Source: @isha__malviya/instagram)
-
2 नवंबर 2003 में जन्मीं ईशा 13 साल की उम्र से ही फैशन और पेजेंट्स की दुनिया में काफी एक्टिव रही हैं। साल 2020 में बी प्राक के गाने ‘जिसके लिए’ से उन्होंने पंजाबी म्यूजिक वीडियो से डेब्यू किया था। (Source: @isha__malviya/instagram)
-
साल 2021 में उन्होंने उड़ारियां से एक्टिंग फील्ड में डेब्यू किया। बता दें, इस सीरियल में 20 साल की ईशा ने बेटी, पत्नी, सास और दादी जैसे कई किरदार निभाए हैं। कम उम्र में उन्हें दादी के रोल करने में कोई दिक्कत नहीं थी। (Source: @isha__malviya/instagram)
-
हालांकि जब शो में उनके किरदार को और ज्यादा बड़ा दिखाना था तो उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया। वहीं अब सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में वह अपने ग्लैमर का तड़का लगाते नजर आएंगी। (Source: @isha__malviya/instagram)
-
वहीं बात करें, बिग बॉस 17 की तो यह अगले महीने यानी 30 सितंबर से ऑन-एयर हो सकता है। इस बार के सीजन की थीम कपल वर्सेज सिंगल होने वाली है। हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। (Source: @isha__malviya/instagram)
(यह भी पढ़ें: दुलकर सलमान: स्कूल में जिस जूनियर से हुआ था इश्क सालों बाद वहीं बनी दुल्हन, फिल्मी है लव स्टोरी)