
हॉलिवुड की मशहूर फिल्म सीरीज ट्वाइलाइट में मुख्य भूमिका निभाने वाली क्रिस्टन स्टीवर्ट अपनी गर्लफ्रेंड को किस करती कैमरे में कैद हुई हैं। क्रिस्टन और उनकी कथित प्रेमिका सोको को पेरिस में एक-दूसरे को किस करते देखा गया है। (source- twitter) 
तस्वीर में सोको क्रिस्टन को किस करते हुए नजर आ रही हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में सोको, क्रिस्टन को फूलों का गुलदस्ता देते हुए नजर आईं थी। (source- twitter) -
'ट्वाइलाइट' अभिनेत्री और फ्रेंच गायिका को एक-दूसरे को प्यार करने में कोई आपत्ति नहीं है, दरअसल, मंगलवार वह एक-दूसरे के हाथ-हाथ डाले नजर आए।(source- twitter)
-
क्रिस्टन स्टीवर्ट काले रंग की चमड़े की जाकेट, ग्रे टी-शर्ट और काले रंग का पैंट पहने हुए नजर आईं। वहीं सोको सफेद रंग की कमीज के साथ भूरे रंग का कोट पहने नजर आईं।(source- twitter)
-
सोको का पूरा नाम स्टेफिनी सोकोविन्स्की है और वो एक फ्रैंच सिंगर हैं।(source- twitter)
-
क्रिस्टन स्टीवर्ट और सोको का रिलेशन इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। (source- twitter)
-
ट्वाइलाइट सीरीज में क्रिस्टन स्टीवर्ट बेला स्वॉन का किरदार में नजर आईं थी। इसके बाद शेखर कपूर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म पानी में भी उनके ऋतिक रोशन के साथ काम करने की खबरें आईं थी। (source- twitter)
-
क्रिस्टन स्टीवर्ट हॉलिवुड की सबसे तेजी से उभरती अदाकारा हैं। (source- twitter)