-
टीवी शो 'एफआईआर' में हरियाणवी इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला के किरदार से फेमस होने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। कविता ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में वह बिकिनी पहने नजर आ रही हैं, लेकिन फोटोज से ज्यादा कविता का कैप्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कविता ने अपनी शानदार फोटोज के साथ अच्छा-खासा कैप्शन लिखा है। साथ ही, हैशटैग में फोटोशॉप को बकवास बताया है। कविता कौशिक का कहना है कि फोटोशॉप की जरूरत नहीं है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
गोवा वेकेशन के दौरान कविता ने बिकिनी पहने हुए तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
चंद्रमुखी यानी कविता कौशिक इन दिनों अपने पति रोनित विश्वास के साथ शादी के एक साल पूरा होने का जश्न मना रही हैं। वह गोवा में अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
कविता ने बिकिनी पहनी हुई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हर लड़की जो बिकिनी पहनना चाहती है, कहीं न कहीं अपनी बॉडी की वजह से झिझकती है। वह अपने फैट और शरीर पर दिखने वाले दाग-धब्बे, बर्थ मार्क को लेकर कॉन्शिसयस रहती है और इसी वजह से वह बिकिनी पहनने से कतराती हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
उन्होंने आगे लिखा है कि दुनिया की कोई भी क्रीम या उबटन शायद उन दाग-धब्बों को नहीं मिटा सकता। तो क्या हुआ? कविता बताती हैं कि उनके शरीर पर भी ऐसे मार्क्स हैं, लेकिन उन्होंने बिकिनी पहनी है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
कविता कौशिक का मानना है कि हम दूसरों को देख कर अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं कर सकते। हमें जिम जाना चाहिए, हेल्दी खाना खाना चाहिए और हमारी बॉडी जैसी है, उसी में खुश रहना चाहिए। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
कविता ने अपने कैप्शन के साथ हैशटैग करते हुए लिखा है कि फोटोशॉप की जरूरत नहीं है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
