-

स्टार प्लस के हिस्टोरीकल शो चंद्रनंदनी में चंद्रगुप्त की पहली पत्नी हेलना का किदरार निभा रहीं टीवी एक्ट्रेस तनु खान जितनी स्टायलिश इस शो में नजर आती हैं लिहाजा उतनी ही स्टायलिश वे अपनी रियल लाइफ में भी हैं।
-
तनु इस शो में नंदनी की विरोधी के रूप में भूमिका अदा कर रही हैं, जो हर वक्त यही साजिश रचती रहती है कि कब नंदनी और चंद्र एक दूसरे के दिल से दोनों को मिटा दें।
तनु रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं। -
उनके घुंघराले बाल हर किसी को उनकी खूबसूरती का दीवाना बना देंगे।
-
तनु का जन्म दिल्ली में हुआ था और उनकी कॉलेजी की पढ़ाई अजमेर में हुई।
-
शो में तनु के मासूम चेहरे को एक विलेन के तौर पर पेश किया गया है।
-
लेकिन जो भी हो वे जितनीी खूबसूरत इस शो में दिखती हैं उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत वे रियल जिंदगी में हैं।
-
रियल लाइफ में तनु चंद्र की दूसरी पत्नी की भूमिका निभाने वाली धुरधरा यानी सानवी तलवार की काफी अच्छी दोस्त हैं।दोनों की इंस्टाग्राम पर काफी फोटोज दिखते हैं।
-
तनु का स्टायलिश अंदाज।