-
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत करने जा रही हैं। टीवी सीरियल ‘क़ुबूल है’ में जोया का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली सुरभि जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। (Photo Source: @surbhijyoti/instagram)
-
हाल ही में सुरभि ने सोशल मीडिया पर मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें साझा कर अपनी शादी की तैयारियों की झलक फैंस के साथ शेयर की है। सुरभि ने हाथों में सुमित के नाम की मेहंदी लगाई है और इस मौके की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। (Photo Source: @surbhijyoti/instagram)
-
फोटोज में वो हरे रंग के खूबसूरत पटियाला सूट में नजर आ रही हैं, जिसमें पिंक और ग्रीन कॉम्बिनेशन से उनका लुक और भी प्यारा लग रहा है। माथे पर टीका और बड़े झुमके उनके लुक को और भी खास बना रहे हैं। साथ ही चोटी में परांदा लगाकर सुरभि ने एक पारंपरिक और आकर्षक लुक अपनाया है। (Photo Source: @surbhijyoti/instagram)
-
मेहंदी सेरेमनी के दौरान कपल ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ जमकर डांस किया और इस खास मौके का भरपूर आनंद लिया। मेहंदी से पहले सुरभि और सुमित ने एक रोमांटिक फोटोशूट भी कराया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। (Photo Source: @surbhijyoti/instagram)
-
इन फोटोज में दोनों जंगल में खड़े नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ सुरभि ने एक खूबसूरत कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने इस खास जगह को चुनने का कारण भी बताया। उन्होंने लिखा, “ये जड़ें गहरी हैं और इनमें धूप, बारिश और शालीनता की कहानियां छिपी हैं। सुमित और मैंने प्रकृति की पवित्र छत्रछाया में अपनी यात्रा शुरू करने का फैसला किया है।” (Photo Source: @surbhijyoti/instagram)
-
सुरभि के इस पोस्ट पर उनके फैंस और दोस्तों ने ढेरों बधाइयां दी हैं। टीवी इंडस्ट्री के उनके साथी जैसे राहुल शर्मा और निशा रावल ने भी कमेंट कर उनकी जिंदगी की नई शुरुआत पर शुभकामनाएं दी हैं। सुरभि की ये रोमांटिक तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। (Photo Source: @surbhijyoti/instagram)
-
बता दें, सुरभि ज्योति अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों में साफ नजर आती है। सुमित भी ग्रीन कुर्ता पायजामा में सुरभि के साथ मेहंदी सेरेमनी के दौरान खूब जंच रहे हैं। (Photo Source: @surbhijyoti/instagram)
-
उनके साथ उनका परिवार भी इस खास मौके पर शामिल हुआ और सभी ने मिलकर इस दिन को खास बनाया। सुरभि ज्योति की शादी की रस्में अब शुरू हो चुकी हैं और अब उम्मीद है कि वह जल्द ही अपने फैंस को अपनी शादी की रस्मों की और भी झलकियां देंगी। (Photo Source: @surbhijyoti/instagram)
-
फैंस बेसब्री से उनकी शादी के बाकी फंक्शन्स की तस्वीरों और वीडियो का इंतजार कर रहे हैं। सुरभि और सुमित की ये खूबसूरत प्रेम कहानी और उनकी शादी की खुशियां उनके फैंस के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। (Photo Source: @surbhijyoti/instagram)
-
सुरभि ज्योति ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में टीवी शो ‘अखियां तो दूर जाइए ना’ से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी शो ‘क़ुबूल है’ से मिली। इस शो में उन्होंने करण सिंह ग्रोवर के साथ काम किया और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। (Photo Source: @surbhijyoti/instagram)
-
सुरभि की सादगी और एक्टिंग ने उन्हें टीवी की दुनिया में खास मुकाम दिलाया। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज और वेब सीरीज में भी काम किया है, और उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। (Photo Source: @surbhijyoti/instagram)