-
टीवी एक्ट्रेस और कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती एक बार फिर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरें शादी समारोह की हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरें सुमोना की बेस्ट फ्रेंड की शादी की हैं, जिनमें सुमोना अपनी दोस्त और उनके पति के साथ नजर आ रही हैं। उनकी फ्रेंड शादी के जोड़े में काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, सुमोना भी साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने हैशटैग बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर की शादी के साथ लिखा – 'श्रीमती श्रेया… आई लव यू'। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
एक्ट्रेस सुमोना ने अपनी फ्रेंड श्रेया की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए फिल्मी गाने की कुछ लाइनें भी लिखीं। उन्होंने लिखा – 'गुडिया री गुडिया तेरा गुड्डा परदेसिया, जोड़ी आसमानी हो गई, शगुन पे देखो शाद मानी हो गई'। यह सॉन्ग साल 2013 में रिलीज हुई रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का है। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे पहले भी अपनी दोस्त के साथ एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैपशन में लिखा था – 'बन्नो रे बन्नो मेरी चली ससुराल को, अंखियों में पानी दे गयी, दुआ में मीठी गुड धानी।' ये पंक्तियां 'ये जवानी है दीवानी' फिल्म के गाने की हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
बता दें कि कुछ दिन पहले सुमोना ने सोशल मीडिया पर बिकिनी में तस्वीरें शेयर कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
दरअसल, सुमोना बीते दिनों थाईलैंड में छुट्टियां मना रही थीं और उसी दौरान उन्होंने अपनी बिकिनी फोटो शेयर की थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
सुमोना कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा शो' से फेमस हुई थीं। हालांकि, वह काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं। आखिरी बार उन्हें सीरियल 'देव' में देखा गया था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
वहीं, हाल ही में कपिल ने अपने नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल' की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुमोना इस शो में भी नजर आ सकती हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)