-
एक्ट्रेस सनाया ईरानी बहुत जल्द वेब सीरीज वोडका शॉट्स में एक्टिंग करती नजर आएंगी। मिले जब हम तुम, इस प्यार को क्या नाम दूं, रंगरसिया जैसे धारावाहिकों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाली सनाया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्मॉल स्क्रीन से नहीं बल्कि बिग स्क्रीन यानि बॉलीवुड से की थी। सनाया टीवी पर आखिरी बार 2017 में स्टार प्लस के डांस रिएलिटी शो नच बलिए 8 में नजर आईं थीं। इस शो में उन्होंने अपने पति मोहित सहगल के साथ कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया लेकिन ये दोनों शो के विजेता नहीं बन सके थे।
-
सनाया का जन्म 17 सितंबर 1983 को मुंबई में हुआ था। सनाया एक पारसी परिवार से हैं और उनकी एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम कश्मीरा है।
-
सनाया ने सात साल तक ऊटी में एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की और ग्रेजुएशन के बाद वह एमबीए करना चाहती थीं। सनाया खुद को एक बिजनेस वुमेन के रूप में देखना चाहती थीं लेकिन उन्होंने एक बार एक्टिंग में हाथ आजमाने का मन बना लिया और एक्ट्रेस बन गईं।
-
सनाया ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। वह पेप्सी, डाबर हनी और लक्स जैसे ब्रांड के लिए ऐड में काम कर चुकी हैं।
-
सनाया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत यशराज फिल्म्स के साथ की। उन्होंने साल 2006 में आमिर खान और काजोल की फिल्म फना से एक्टिंग डेब्यू किया। वह फिल्म में महबूबा के किरदार में थीं।
-
सनाया म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। वह मेरे नसीब में तू है की नहीं गाने के रीमिक्स में नजर आ चुकी हैं।
-
सनाया ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2007 में सब टीवी के शो लेफ्ट राइट लेफ्ट से की।
-
सनाया ने एक लंबे रिलेशनशिप के बाद एक्टर मोहित सहगल से साल 2016 में शादी की।
-
सनाया मिले जब हम तुम, राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, इस प्यार को क्या नाम दूं? जैसे कई शो में काम कर चुकी हैं।
-
सनाया बहुत जल्द वेब सीरीज वोडका शॉट्स में नजर आएंगी। इसमें उनका बोल्ड अवतार देखने को मिलेगा। (All Photo Source: Instagram)