-
कलर्स टीवी पर 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' नाम से एक शो आया करता था। इस शो में रिमझिम नाम के किरदार की एक बच्ची ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। उस बच्ची का असली नाम था रीम शेख। उस वक्त रीम की उम्र मात्र 6 साल थी। इतनी छोटी सी उम्र में टीवी डेब्यू करने वालीं रीम अब काफी बड़ी हो गई हैं और मनोरंजन जगत में एक जाना माना नाम भी बन गई हैं। एक्टिंग के अलावा रीम शेख सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 22 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रीम इंस्टा पर काफी बोल्ड हैं। अपने फैंस के साथ आए दिन रीम अपना बोल्ड अंदाज शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम की तस्वीरें देख शायद ही कोई बता पाए कि ये वही नन्हीं सी 'रिमझिम' हैं। देखें तस्वीरें(All Pics: Reem Shaikh Instagram):
-
रीम शेख का जन्म 9 सितंबर 2002 को महाराष्ट्र के लोखंडवाला में हुआ था। उनके पिता समीर शेख प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं।
-
रीम ने ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रीम ने कई टीवी सीरियल्स के साथ ही तमाम टीवी कमर्शियल्स भी किये।
-
उनको बड़ी सफलता तब मिली जब उन्होंने इमेजिन टीवी के शो नीर भरे तेरे नैना में देवी नाम का लीड कैरेक्टर निभाया। इस कैरेक्टर के लिए उन्हें साल 2010 में न्यू टैलेंट पुरस्कार से भी नवाजा गया।
-
रीम ने स्टार प्लस के ये रिश्ता क्या कहलाता है और कलर्स के ना आना इस देश लाडो जैसे सुपरहिट सीरियल्स में भी काम किया।
-
इन दिनों रीम जी टीवी के तुझसे है राबता में काम कर रही हैं।
-
रीम ने नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के जीवन पर आधारित फिल्म मलाला और मक्का में लीड रोल प्ले किया था।
-
सोशल मीडिया में रीम काफी एक्टिव होने के साथ ही बोल्ड भी हैं।