-
Rashmi Desai: रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। जीटीवी के धारावाहिक सीरियल 'उतरन' के जरिए छोटे पर्दे पर लोकप्रियता हासिल करने वाली रश्मि देसाई ने तपस्या बन अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। उनकी भूमिका को लोगों ने खूब पसंद किया और ढेर सारा प्यार दिया। इस सीरियल के बाद ही रश्मि को तमाम शोज के ऑफर आने शुरू हुए थे लेकिन इसी के उनकी लाइफ में तमाम तरह के उतार-चढ़ाव भी आए। कभी नंदिश से उनका तलाक तो कभी अरहान के बारे में कई राज का पर्दाफाश होना। अपनी हर मुश्किल का सामना रश्मि ने डटकर किया। अपनी तमाम समस्याओं का खुलासा रश्मि रियलिटी शो बिग बॉस में भी वक्त-वक्त पर करती रही हैं। उस दरमियान कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया तो तमाम उनके समर्थन में आए। हाल ही में रश्मि ने अपने हेटर्स को सोशल मीडिया के जरिए करारा जवाब दिया है। देसाई ने अपनी ताजा तस्वीरों पर ऐसी पोस्ट लिखी है जिसे पढ़ आलोचकों को बोलती बंद हो गई और अब सभी पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। आगे क्लिक कर जानिए अपने हेटर्स के लिए क्या कहती हैं देसाई। (All Photos- Instagram)
रश्मि ने तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सिजलिंग अवतार में दिख रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मुझे मेरे साइज, मेकअप, कपड़ों, बाल, लो क्लीवेज को लेकर कई बार ट्रोल किया गया है। मैं उन लोगों में से हूं जिनका वजन बढ़ता-घटता रहता है, लोगों को उससे भी दिक्कत है… कई बार ऐसा होता है कि लोग मेरे कपड़े या डांस को पसंद नहीं करते हैं।'' -
बकौल रश्मि ''मैं ट्रोल करने वाले उन लोगों से कहना चाहती हूं कि ये मेरा शरीर है, तो मेरी मर्जी मैं इसके साथ वो ही करूंगी जो मुझे ठीक लगता है… इस पर मेरा हक है।'' 'दिल से दिल तक' एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया महिला दिवस के दिन शेयर की।
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट ने लिखा, ''मेरी राय में महिला दिवस रोज मनाया जाना चाहिए… हम सभी बहुत ताकतवर हैं और रोज कई काम करते हैं…हम अपनी असल जिंदगी में एक बीवी, मां, बहन, बेटी और कई अलग रोल्स भूमिकाएं निभाते हैं और मुझे लगता है कि हम वो सभी रोल पूरी जिम्मेदारी से निभाते हैं।'' -
आगे रश्मि ने महिला और पुरुष की इनकम को लेकर भी लिखा। उन्होंने कहा, ''अगर किसी मेल एक्टर को मुझसे ज्यादा पैसे मिल रहे हैं तो यह उसकी मेहनत की वजह से है और मुझे नहीं लगता कि मुझे इसपर सवाल उठा करना चाहिए… मुझे वो मिल रहा है मैं जिसकी हकदार हूं और मुझे लगता यही कि आपकी सोच इस बारे में साफ होनी चाहिए।''
-
रश्मि के इन विचारों की उनके प्रशसंक जमकर सराहना कर रहे हैं। लोग उनकी सोच को समाम कर रहे हैं और ग्लैमरस अवतार की तारीफ कर रहे हैं।