-
Rashmi Desai: टीवी का जाना-माना चेहरा रश्मि देसाई अक्सर अपने अभिनय के अलावा खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। लाखों फैंस उनकी स्माइल के दीवाने हैं। फिलहाल वह अपने ब्राइडल लुक को लेकर चर्चा में हैं। जी हां, रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह दुल्हन के अवतार में दिख रही हैं। उतरन फेम एक्ट्रेस को इस लुक में देख कुछ फैंस उनकी तुलना दिव्या भारती से कर रहे हैं तो कुछ हवाई-हवाई एक्ट्रेस श्रीदेवी से। तस्वीर को देख फैंस लिख रहे हैं ''आली रे आली श्रीदेवी आली।'' बहरहाल, जो भी हो रश्मि इस गेटअप में बेहतर खूबसूरत दिख रही हैं। आइए डालते हैं रश्मि की ताजा तस्वीरों पर एक नजर। (All Photos-Instagram)
-
रश्मि ने दुल्हन की तस्वीर पर कैप्शन में लिखा, मेरे लुक को पसंद करने और ढेर सारा प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मिसेज पारिख तैयार हो गई हैं।

एक अन्य तस्वीर में रश्मि ने अपने इस फोटोशूट को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, मैं आ चुकी हूं शलाका बनकर। -
शर्माते हुए रश्मि को देख कुछ फैंस उन्हें एक खूबसूरत डॉल बता रहे हैं।
-
दरअसल, रश्मि देसाई एक बार फिर से टीवी पर बहू के किरदार में नजर आ रही हैं। वह नागिन 4 में शलाका के किरदार में दिख रही हैं जिसकी देव से शादी होती है।

रश्मि ने एक अन्य तस्वीर शेयर की है जिसमें वह मंदिर में शिव की मूर्ति के पीछे दिख रही हैं। 
नागिन 4 में देख यूजर्स ने रश्मि देसाई के लिए लिखा है, ‘सुंदर नागिन’, ‘मैजिकल’ और ‘खूबसूरत’। आपसे बेहतर टीवी पर और कोई नागिन नहीं हो सकती है। 
बता दें कि बिग बॉस से निकलकर लगभग सभी कंटेस्टेंट अपनी-अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हो चुके हैं। जहां आसिम- हिमांशी को नेहा कक्कड़ के म्यूजिक एल्बम में काम मिला है तो वहीं पारस और शहनाज पहले से ही अपने शो 'मुझसे शादी करोगे' में नजर आ रहे हैं। अब रश्मि को भी सीरियल में काम मिल गया है।