-
स्टार प्लस के फेमस शो इश्कबाज में टिया का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस नवीना बोले बहुत जल्द टीवी स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। वह एक बार फिर इसी शो में दिखाई देंगी। नवीना ने इसी साल मार्च में बॉयफ्रेंड करणजीत से शादी की थी, जिसके बाद वह शो से अलग हो गईं थीं। लेकिन अब नवीना एक बार फिर स्मॉल स्क्रीन पर कमबैक को तैयार हैं। नवीना इस शो में अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए फेमस थीं। उनका किरदार ग्रे शेड लिए हुए था।
-
अपने कमबैक को लेकर नवीना ने कहा, मैं सेट पर वापस आना चाहती थी और मैंने यह सोचा भी नहीं था कि मुझे इस तरह के एक नाटकीय तरीके से वापस लाया जाएगा। टिया कपूर ओबेरॉय मेंशन में एक बार फिर मुसीबत पैदा करने बल्कि इस बार और ज्यादा खेल खेलती दिखाई देगी। मैं टिया के रूप में फिर से खेलने और ट्विस्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूं।
-
नवीना इस शो में पहले से ही निगेटिव रोल में थीं लेकिन बाद में उनके किरदार को पॉजिटिव दिखाया गया था।
-
उन्हें पहले शिवाय के किरदार के साथ एक कपल के रूप में दिखाया गया था।
-
नवीना इससे पहले टेलीविजन पर कई तरह के शो कर चुकी हैं। वह मिले जब हम तुम, सपना बाबुल का बधाई, लव यू जिंदगी, यम हैं हम, यहां मैं घर-घर खेली, सजन रे झूठ मत बोलो, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, जेनी और जूजू, कुमकुम भाग्य जैसे शो में भी काम कर चुकी हैं।
-
नवीना टीवी स्क्रीन पर अक्सर ग्लैमरस किरदार करती नजर आती हैं। (All Photo Source: Instagram)
