-

एकता कपूर के शो नागिन की एक और लीड एक्ट्रेस ने बॉलीवुड का रुख कर लिया है। नागिन 3 में नागिन का किरदार निभाने वालीं सुरभि ज्योति हिंदी फिल्म में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का नाम है सोनम गुप्ता बेवफा है। इस फिल्म में सुरभि ज्योति लीड रोल में होंगी। सुरभि से पहले नागिन का किरदार निभाने वालीं मौनी रॉय भी बॉलीवुड में आज बड़ा नाम बन चुकी हैं। मौनी ने अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के साथ मेन लीड के किरदार निभाए हैं।(All Pics: Surbhi Jyoti Instagram)
-
सुरभि ज्योति ने टीवी पर डेब्यू किया शो कुबूल है से।
-
कुबूल है में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। सुरभि को लोग जानने लगे।
-
कुबूल है के बाद सुरभि को एकता कपूर ने अपने सुपरनैचुरल पावर पर बेस्ड शो नागिन 3 में लीड रोल दिया।
-
नागिन के रोल से सुरभि घर-घर में लोकप्रिय हो गईं।
-
टीवी शो से पहले सुरभि ज्योति पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
-
पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी पंजाब दी', 'मंडे पटियाला दे' में सुरभि के किरदार को काफी सराहा गया था।
-
सोनम गुप्ता बेवफा है में सुरभि के साथ मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल भी नजर आएंगे।