-
टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय का नाम ऐसी एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए मौनी अक्सर तस्वीरों और वीडियो को शेयर करती रहती हैं ताकि लोगों को इस बात की जानकारी होती रहे की वह आजकल क्या कर रही हैं। इसी क्रम में मौनी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह सनसेट का आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं। मौनी ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, सनसेट, सनराइज, समुद्र आपको सभी को अच्छा बना देता है। तस्वीरों में ब्लैक कलर की बिकनी पहने हुए नजर आ रही हैं, हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को यह बात पसंद नहीं आई और लोग कमेंट बॉक्स पर साड़ी में खूबसूरत लगने की बात कह रहे हैं। मौनी रॉय के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की बात करें तो 4.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। (फोटो सोर्स- mouniroy instagram)
-
एक यूजर ने लिखा, लेकिन आप साड़ी में ज्यादा खूबसूरत लगती हैं, ग्लैमरस लुक आप पर ज्यादा अच्छा नहीं लगता है।(फोटो सोर्स- mouniroy instagram)
-
वहीं कई लोग मौनी को नागिन-3 में मिस करने की बात कह रहे हैं। लोगों ने लिखा, आप को नागिन-3 में मिस करते हैं। आप क्यों मर गई सीरियल में। (फोटो सोर्स- mouniroy instagram)
टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय। (फोटो सोर्स- mouniroy instagram) -
तस्वीर में मौनी पोज देते हुए नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- mouniroy instagram)
-
समुद्र में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं मौनी रॉय। (फोटो सोर्स- mouniroy instagram)
-
मौनी रॉय। (फोटो सोर्स- mouniroy instagram)
-
ट्रेडिशनल लुक में मौनी रॉय। (फोटो सोर्स- mouniroy instagram)
