-
जेनिफर विंगेट टेलीविजन का एक जाना-पहचाना नाम हैं। जेनिफर अब तक कई टीवी शोज में काम करके काफी लोकप्रियता बटोर चुकी हैं। फिलहाल वह टीवी शो 'बेहद' में नजर आ रही हैं। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो में जेनिफर विंगेट माया नाम का किरदार निभा रही हैं, जो कि अर्जुन शर्मा की पत्नी हैं। वहीं, अर्जुन शर्मा का किरदार कुशाल टंडन निभा रहे हैं। इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। क्या आप जानते हैं कि जेनिफर विंगेट का करण सिंह ग्रोवर से तलाक हो चुका है। आइए जानते हैं इस लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस के बारे में कुछ ऐसी ही और दिलचस्प बातें।
-
जेनिफर विंगेट का जन्म 30 मई 1985 में मुबंई के गोरेगांव में हुआ था।
-
जेनिफर को उनके घर वाले प्यार से जेनी कहकर बुलाते हैं।
-
जेनिफर के पिता हेमंत विंगेट मराठी, जबकि मां प्रभा विंगेट पंजाबी हैं। जेनिफर विंगेट का एक बड़ा भाई भी है।
-
जेनिफर ने साल 2003 में आए टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था।
-
कसौटी जिंदगी की, दिल मिल गए, कुसुम, कहीं तो होगा और क्या होगा निम्मो का… जैसे कई टीवी शोज में जेनिफर विंगेट काम चुकी हैं।
-
टीवी शो 'सरस्वतीचंद्र' में शानदार अभिनय के लिए जेनिफर विंगेट को इंडियन टेलीविजन एकेडमी की ओर से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है।
-
मालूम हो कि जेनिफर 'राजा की आएगी बारात', 'राजा को रानी से प्यार हो गया' और 'कुछ न कहो' जैसी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट को तौर पर भी कर चुकी हैं।
-
जेनिफर विंगेट ने करण सिंह ग्रोवर से 9 अप्रैल 2012 को शादी की थी।
-
जेनिफर और करण ने टीवी शो 'दिल मिल गए' में साथ काम किया था।
-
जेनिफर और करण की शादी ढाई साल से ज्यादा नहीं चल पाई और 2014 के नवंबर महीने में तलाक हो गया।